14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना के कमिश्नर का ओएसडी बनकर ठग रहा था रुपया, पुलिस ने ‘नटवरलाल’ को किया गिरफ्तार

गांधी मैदान थाने में केस दर्ज होते ही पुलिस ने शातिर संजय कुमार को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.

पटना. पटना पुलिस ने सोमवार को एक नटवरलाल को गिरफ्तार किया है. नालंदा के रहनेवाले इस नटवरलाल पर आरोप है कि ये पटना के कमिश्नर का ओएसडी बनकर लोगों से ठगी कर रहा था. सोमवार को आखिरकार नालंदा का शातिर पुलिस के हत्थे चढ़ गया. पटना कमिश्वर संजय अग्रवाल का ओएसडी बता लोगों से पैसे मांगनेवाले इस ठग को गांधी मैदान थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

बताया जाता है कि इस ठग की जानकारी जैसे ही कमिश्नर को हुई, उन्होंने थाने में केस दर्ज करवाया. केस दर्ज होते ही पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि ठगी के लिए वह पांच अलग-अलग मोबाइल नंबरों का उपयोग करता है. शातिर को गांधी मैदान थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और उससे पूछताछ की जा रही है.

पुलिस का कहना है कि 45 वर्षीय संजय कुमार नालंदा जिले के सोहसराय थाना क्षेत्र स्थित मोगलकुआं का रहने वाला है. पटना कमिश्नर कार्यालय के क्लर्क नवल किशोर शर्मा ने 12 मार्च को गांधी मैदान थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी थी. एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी के मोबाइल नंबर को ट्रैक करना शुरू कर दिया, जिससे वह लोगों से ठगी किया करता था.

इसी दौरान उसके ठिकाने का पता पुलिस को लगा फिर क्या था पुलिस ने कार्रवाई करते हुए संजय कुमार को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. संजय के पास से 3 मोबाइल और 5 सिमकार्ड बरामद किया गया है.

बताया जाता है कि जिन लोगों से पैसे मांगे गये उनमें से एक व्यक्ति ने इसकी जानकारी पटना के कमिश्नर संजय अग्रवाल को दी. इस बात की जानकारी पाकर कमिश्नर भी हैरान रह गये. उन्होंने तुरंत शातिर को फोन लगाया, लेकिन जब कॉल रिसिव नहीं हुआ, तब कमिश्नर ने ऑफिस के क्लर्क को एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश दिया. गांधी मैदान थाने में केस दर्ज होते ही पुलिस ने शातिर संजय कुमार को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें