पटना. राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री राम सूरत कुमार ने कहा कि प्रदेश में मठ मंदिर की बेची जा चुकी जमीनें वापस ली जायेंगी. इस संदर्भ में कानून बनाया जा रहा है. मठ-मंदिर की जमीन का स्वामित्व अब केवल मंदिर विशेष के इष्ट देव के नाम होगा. मंदिर की सेवा करने वाला महंत उस जमीन को किसी भी कीमत पर, किसी भी परिस्थिति में नहीं बेच सकेगा.
उन्होंने यह बात विधान परिषद की दूसरी पाली में राजस्व एवं भूमि सुधार के बजट के संदर्भ में चल रही बहस पर जवाब देते हुए कही. उन्होंने साफ किया कि प्रदेश में मठ-मंदिर की साढ़े 29 हजार एकड़ जमीन में जो भी जमीन अभी अतिक्रमण में है,उसे मुक्त कराने के लिए राजस्व एवं विधि विभाग मिल कर काम कर रहे हैं.
प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में नये सिरे से एक दम फ्रेश सेटलमेंट सर्वे कराया जा रहा है. यह बात सभी को पता होना चाहिए. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यह बात विधान परिषद की दूसरी पाली में राजस्व एवं भूमि सुधार के बजट से संबंधित चल रही बहस में हस्तक्षेप करते हुए कही.
भूमि बंदोबस्त के संदर्भ में राजद के रामचंद्र पूर्वे जब कुछ बातों पर ध्यान दिला रहे थे, उस समय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बहस में हस्तक्षेप करते हुए बोले कि इस दिशा में राज्य प्रभावी कदम उठा रहा है.मुख्यमंत्री ने अपने इस बयान के जरिये साफ कर दिया कि बिहार सरकार भूमि प्रबंधन और सुधार और विसंगति दूर करने की दिशा में पूरी तरह अलर्ट है.