16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर में पेट्रोल पंप कर्मी से लाखों रुपये लूटकर भागे, SSP ने की नाकेबंदी तो धराये लुटेरे, राशि बरामद

भागलपुर में पेट्रोल पंप कर्मी से लाखों रुपये लूटकर भाग रहे बदमाशों को पुलिस ने दबोच लिया. एसएसपी बाबू राम सूचना मिलते ही एक्शन मोड में आए और नाकेबंदी कर वाहन चेकिंग शुरू कराया. जिसमें अपराधी धरे गये.

भागलपुर में पेट्रोल पम्प के कर्मी से बदमाशों ने दिनदहाड़े लाखों रूपये लूट लिये और फरार हो गये. घटना के बाद इसकी सूचना एसएसपी को मिली तो उन्होंने सभी थानाध्यक्षों को वाहन चेकिंग का निर्देश देकर एक्टिव कर दिया. हुलिया के आधार पर पुलिस ने एक बाइक पर सवार तीन लोगों को खदेड़ा तो बड़ी सफलता हाथ लगी. रुपये से भरा बैग और हथियार भी बरामद किया गया.

पेट्रोल पंप कर्मी से लाखों रुपये लूटकर भागे बदमाश

भागलपुर में अपराधियों ने सोमवार को बेखौफ होने का प्रमाण दिया जब दिनदहाड़े हथियार के बल पर जगदीशपुर थाना क्षेत्र स्थित पेट्रोल पम्प के कर्मी से लगभग साढ़े सात लाख रुपये की लूट कर ली गयी. कर्मी पेट्रोल पंप से रुपये लेकर बैंक में जमा कराने जा रहे थे. इसी दौरान हथियार लहराते हुए बदमाश बाइक बदमाशों ने लूट को अंजाम देकर फरार हो गये. उधर लूट की घटना पूरे शहर में आग के तरह फैल गयी और इसकी जानकारी पुलिस को मिली तो भागलपुर के एसएसपी फौरन एक्शन मोड में आ गये.

भागलपुर के एसएसपी ने सीमा सील कर वाहन चेकिंग का दिया आदेश

भागलपुर के एसएसपी बाबू राम ने जिले के सभी थानेदारों को आदेश दिया कि वो अपने-अपने क्षेत्रों से आने-जाने वाले वाहनों की चेकिंग फौरन करें. इस दौरान कजरैली थानाध्यक्ष ने कजरैली थाना चेकपोस्ट पर तेजी से वाहन चेकिंग शुरू किया. पुलिसकर्मियों को एक बाइक पर सवार तीन लोगों पर संदेह हुआ तो उन्हे रोका गया. लेकिन बाइक सवार ने मोटरसाइकिल वहीं छोड़ दिया और भागने लगे.

बाइक छोड़कर भागने लगे लुटेरे, खदेड़कर पकड़ा

बाइक सवार भागने लगे तो पुलिस का शक यकीन में बदलने लगा और उन्हें खदेड़ा गया. पुलिस को बाइक सवार दो लोगों को पकड़ने में सफलता मिली. दोनों के पास से रुपये भरा बैग और हथियार बरामद किये गये.

Also Read: बोचहां उपचुनाव: मुकेश सहनी को मंत्री पद से हटाने की उठी बात, बोले VIP प्रमुख- मेरा कनेक्शन अमित शाह से
लूट की पूरी राशि बरामद, धराये लूटेरे- SSP बाबू राम

एसएसपी बाबू राम ने कहा कि सूचना पर सभी सीमाओं को सील कर हर क्षेत्र में वाहन चेकिंग किया गया. त्वरित कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है और लूट की पूरी राशि बरामद कर ली गयी है. हालांकि सूचना है कि तीसरे बदमाश को भी पकड़ लिया गया है.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें