15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gold Price : सर्राफा बाजार में सोना हुआ सस्ता और चांदी में भी गिरावट हुई दर्ज, जानिए क्या है भाव

आईबीजेए की वेबसाइट के अनुसार, पिछले कारोबारी सत्र 11 मार्च 2022 शुक्रवार को सोना 52,462 रुपये प्रति 10 ग्राम बिका. सोमवार को कारोबार की शुरुआत में 310 रुपये की गिरावट के साथ 52,152 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर खुला.

Gold-Silver price today : रूस-यूक्रेन युद्ध के दौरान अंतरराष्ट्रीय मार्केट में जहां कच्चे तेल का भाव बढ़कर 106 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गया है. वहीं, भारत के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना चांदी के भाव में गिरावट देखी गई. सोमवार को घरेलू सर्राफा बाजार में सोना के भाव में करीब 310 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट देखी गई, जबकि चांदी के भाव में 510 रुपये प्रति किलो की नरमी रही.

आईबीजेए की वेबसाइट के अनुसार, पिछले कारोबारी सत्र 11 मार्च 2022 शुक्रवार को सोना 52,462 रुपये प्रति 10 ग्राम बिका. सोमवार को कारोबार की शुरुआत में 310 रुपये की गिरावट के साथ 52,152 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर खुला. वहीं, पिछले शकुवार को चांदी 69,713 रुपये प्रति किलो के भाव पर बिकी थी. सोमवार को कारोबार की शुरुआत में यह 510 रुपये की गिरावट के साथ 69,203 रुपये प्रति किलो के स्तर पर खुली.

दिल्ली में घटी सोने की कीमत

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोमवार सोने की कीमत में गिरावट दर्ज की गई है. हफ्ते के पहले कारोबारी दिन को दिल्ली में 22 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 48 हजार 100 रुपये है, जबकि रविवार को 22 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 48 हजार 410 रुपये था. वहीं, आज 24 कैरेट 10 ग्राम सोना खरीदने पर 52, 470 रुपये चुकाने होंगे जबकि कल 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 52 हजार 810 रुपये था. आज दिल्ली में एक किलोग्रम चांदी का भाव बढ़ गया है. आज 1 किलोग्राम चांदी का मूल्य 70 हजार रुपये है जबकि कल 1 किलो चांदी का मूल्य 70 हजार 300 रुपये था यानी आज कीमत में 300 रुपये की कमी हुई है.

Also Read: Gold Price Today: सोना 992 रुपये टूटा, चांदी 1,949 रुपये लुढ़की
11 महीने में 73 फीसदी बढ़ा सोने का आयात

उधर, देश में सोने का आयात चालू वित्त वर्ष के पहले 11 महीने (अप्रैल-फरवरी) में 73 फीसदी बढ़कर 45.1 अरब डॉलर पर पहुंच गया है. एक आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, मांग ऊंची रहने की वजह से सोने का आयात बढ़ा है. इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में सोने का आयात 26.11 अरब डॉलर रहा था. वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, फरवरी, 2022 में बहुमूल्य धातु का आयात हालांकि 11.45 फीसदी घटकर 4.7 अरब डॉलर रह गया. चालू वित्त वर्ष के पहले 11 माह में सोने का आयात बढ़ने से देश का व्यापार घाटा भी बढ़ा है. 2021-22 के पहले 11 माह में व्यापार घाटा बढ़कर 176 अरब डॉलर हो गया है, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 89 अरब डॉलर रहा था.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें