13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ब्रेकअप की खबरों के बीच Shamita Shetty-राकेश बापट हाथों में हाथ डाले दिखे,फैंस बोले- दोनों एक दूसरे के…

बीते कुछ दिनों से ऐसी खबरें आ रही है कि शमिता शेट्टी औऱ राकेश बापट के रिश्ते में खटास आ गई है और दोनों अलग हो गए. लेकिन ये वीडियो देखकर दोनों के फैंस काफी खुश होंगे. कपल एक अवॉर्ड फंक्शन में साथ में दिखे.

बॉलीवुड एक्ट्रेस और बिग बॉस फेम शमिता शेट्टी और राकेश बापट के ब्रेकअप की खबरों ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया. मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा था कि दोनों में बातचीत बन्द है. हालांकि इन खबरों के बीच राकेश और शमिता एक-दूसरे का हाथ थामे एक अवॉर्ड फंक्शन में दिखे. वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.

दरअसल, बीते कुछ दिनों से ऐसी खबरें आ रही है कि शमिता शेट्टी औऱ राकेश बापट के रिश्ते में खटास आ गई है और दोनों अलग हो गए. लेकिन ये वीडियो देखकर दोनों के फैंस काफी खुश होंगे. कपल एक अवॉर्ड फंक्शन में साथ में दिखे. शमिता ने शेट्टी ब्लैक कलर के ट्रांसपेरेंट गाउन में काफी स्टनिंग दिखी. ये वीडियो विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है.

वहीं, राकेश ब्लैक कलर के सूट-बूट में काफी स्मार्ट लगे. दोनों एक-दूसरे का हाथ पकड़े दिखे. लवबर्ड्स ने पैपराजी को साथ में पोज दिया और इस दौरान वो काफी खुश लगे. उन्हें देखकर तो ऐसा लग रहा है कि ब्रेकअप की खबरें महज अफवाह है. वीडियो पर यूजर्स कपल पर प्यार लुटा रहे है.

Also Read: शमिता शेट्टी और राकेश बापट का टूटा रिश्ता? दोनों में बातचीत बंद, सामने आई ये वजह

एक मीडिया यूजर ने लिखा, दोनों कितने अच्छे लग रहे है. एक अन्य मीडिया यूजर ने लिखा, सचमुच वे एक दूसरे के लिए बने है. एक और यूजर ने लिखा, लो दोनों ने सबका मुंह कर दिया बन्द. एक और ने लिखा, जल्दी से शादी कर लो. एक इंस्टा यूजर ने लिखा, कितनी प्यारी लग रही है शमिता.

गौरतलब है कि पिछले दिनों शमिता शेट्टी और राकेश बापट के ब्रेकअप की खबरों ने फैंस को काफी परेशान कर दिया था. मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया था कि शमिता चाहती थी कि राकेश मुंबई शिफ्ट हो जाए और राकेश मुंबई शिफ्ट नहीं होना चाहते थे. इसी बात को लेकर उनमें लड़ाई हो रही थी. हालांकि अब लगता है कि दोनों अभी भी एक -दूसरे के प्यार में दीवाने है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें