15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर के गौरव ने बनायी कंपनी, चार शहरों में हैं 700 कर्मी, 100 बिलियन से अधिक ट्रांजेक्शन वैल्यू की योजना

jharkhand news: देवघर के गौरव ने स्टार्टअप कंपनी क्रेडएवेन्यु बनायी है. इस कंपनी के संस्थापक और CEO खुद गौरव हैं. गौरव का कंपनी 4 शहरों में फैला है और इससे 700 कर्मी जुड़ें हैं. इस कंपनी में आधुनिक डेटा विश्लेषण तकनीकों का व्यापक रूप से उपयोग किया जा रहा है.

Jharkhand news: देवघर निवासी जाने-माने चिकित्सक डॉ सुधीर कुमार के पुत्र गौरव ने क्रेडएवेन्यू नामक कंपनी बनायी है. चेन्नई मुख्यालय वाली कंपनी क्रेडएवेन्यू के संस्थापक और सीईओ खुद गौरव कुमार ही हैं. भारतीय कॉर्पोरेट ऋण बाजार में अगले पांच वर्षों में व्यापार को 100 बिलियन से अधिक के लेनदेन मूल्य (ट्रांजेक्शन वैल्यू) और 350 मिलियन के करीब के राजस्व तक ले जाने की योजना बना रहा है.

आधुनिक डेटा विश्लेषण तकनीक का उपयोग

यह कंपनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग टूल्स का उपयोग करके आधुनिक डेटा विश्लेषण तकनीकों का व्यापक रूप से उपयोग कर रही है. चेन्नई, बैंगलोर, दिल्ली और मुंबई में 700 से अधिक कर्मचारी इस कंपनी में काम कर रहे हैं. क्रेडएवेन्यू का मूल्यांकन सितंबर 2021 में 410 मिलियन डॉलर (3300 करोड़ रुपये) से बढ़कर मार्च 2022 में 1.3 बिलियन डॉलर (दस हजार करोड़ रुपये) हो गया है. कंपनी ने यह गठन के 18 महीने के भीतर ही हासिल किया है.

10वीं यूनिकॉर्न कंपनी बनी

निजी रूप समर्थित इस कंपनी का स्टार्टअप एक बिलियन (लगभग 8 हजार करोड़ रुपये) से अधिक है. इसलिए इसे प्रतिष्ठित यूनिकॉर्न का दर्जा दिया गया है. क्रेडएवेन्यू 2022 की देश की 10वीं यूनिकॉर्न कंपनी बन गई है. बिजनेस वर्ल्ड यंग एंटरप्रेन्योर अवार्ड 2020 गौरव को मिला था. उसके पास 15 साल के करियर के दौरान इस व्यवसाय को बदलने के अपने जुनून के साथ भारतीय ऋण बाजार में एक लंबा अनुभव है.

Also Read: श्रावणी मेला से पहले बाबा मंदिर में दिखेंगे कई बदलाव, शीघ्रदर्शनम व्यवस्था को दुरुस्त करने की पहल शुरू
देवघर के संत फ्रांसिस से हुई स्कूली शिक्षा

गौरव ने स्कूली शिक्षा देवघर के संत फ्रांसिस से पूरी की. इसके बाद भूगोल से स्नातक की डिग्री दिल्ली यूनिवर्सिटी से पूरी की. बाद में इंस्टीट्यूट ऑफ रूरल मैनेजमेंट, आनंद से एमबीए किया. गौरव कुमार ने विड्राॅल कैपिटल के सह-संस्थापक होने से पहले, नॉर्दर्न आर्क कैपिटल के मुख्य व्यवसाय अधिकारी के साथ-साथ नॉर्दर्न आर्क इन्वेस्टमेंट एडवाइजर सर्विसेज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में कार्य किया. क्रेडएवेन्यू 2,300 से अधिक इंस्टीट्यूशनल बॉरोअर, 2,000 से अधिक रिटेल हाई नेट वर्थ इंडिविजुअल, इंस्टीट्यूशनल लेंडिंग टच पॉइंट्स और बीस लाख से भी ज्यादा एंड पाईंट रिटेल बॉरोअर हैं. उनकी माता ज्योत्सना सिंह हाउस वाइफ हैं. गौरव का मामा घर सारठ के वामनगामा है.

Posted By: Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें