16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

World Cups Target: बीसीसीआई का खिलाड़ियों को सख्त निर्देश, आईपीएल के दौरान करना होगा यह काम

आईपीएल का आगाज 26 मार्च से हो रहा है. बीसीसीआई ने इस बार फिटनेस को लेकर खिलाड़ियों को सख्त निर्देश दिये हैं. विश्व कप को लेकर बीसीसीआई सतर्क है. आईपीएल के दौरान भी खिलाड़ियों को एनसीए के फिटनेस नियमों का पालन करना होगा. इसकी निगरानी भी की जायेगी.

चोट से बचने के लिए और विश्व कप के मद्देनजर बेहतरीन फिटनेस सुनिश्चित करने के लिए अनुबंधित भारतीय क्रिकेटरों को आईपीएल के दौरान भी राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) द्वारा तैयार की गयी फिटनेस योजना का पालन करना होगा. आईपीएल की शुरुआत 26 मार्च से हो रही है. इस सीजन में 10 टीमों को इस लीग में शामिल किया गया है. एक बार जब खिलाड़ी अपनी आईपीएल टीमों में शामिल हो जाते थे, तो वे अपनी-अपनी फ्रेंचाइजी के नियमों का पालन करते थे.

राहुल द्रविड़ क्रिकेटरों के संपर्क में रहेंगे

बीसीसीआई और चयनकर्ताओं को आईपीएल के दौरान शीर्ष क्रिकेटरों की फिटनेस स्थिति के बारे में पहले अंधेरे में रखे जाने के बाद एनसीए की निगरानी वाली फिटनेस योजना लागू की गयी है. इस सीजन में, एनसीए के फिजियो और ट्रेनर और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ देश के शीर्ष क्रिकेटरों के संपर्क में रहेंगे ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वे मजबूती और कंडीशनिंग पर ध्यान देने के साथ योजना पर टिके रहें.

Also Read: बचपन के हीरो राहुल द्रविड़ से 100वां टेस्ट कैप पाकर भावुक हुए विराट कोहली, आरसीबी ने शेयर की तस्वीर
आईपीएल में सीधी भूमिका में रहेगा एनसीए

बीसीसीआई ने आईपीएल टीमों को खिलाड़ियों के फिटनेस प्रबंधन में एनसीए की सीधी भूमिका के बारे में सूचित कर दिया है. जैसे ही बीसीसीआई एक केंद्रीकृत प्रणाली की ओर बढ़ता है, वीवीएस लक्ष्मण की अध्यक्षता वाला एनसीए उन क्रिकेटरों की वैज्ञानिक फिटनेस निगरानी में अधिक सक्रिय भूमिका निभायेगा, जो इस साल के अंत में टी-20 विश्व कप और 2023 में वनडे विश्व कप में खेलने वाले कोर ग्रुप का हिस्सा हैं.

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कही यह बात

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा कि इसका उद्देश्य खिलाड़ियों की फिटनेस स्थिति पर स्पष्टता लाना और यह सुनिश्चित करना है कि अधिक से अधिक खिलाड़ी फिट हों और अंतरराष्ट्रीय खेलों के लिए चयन के लिए उपलब्ध हों. आईपीएल से पहले, एनसीए में दो सप्ताह का स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कैंप आयोजित किया जा रहा है ताकि उन खिलाड़ियों की फिटनेस पर नजर रखी जा सके जो श्रीलंका के खिलाफ खेलने वाली टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं हैं.

Also Read: सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ से बातचीत सार्वजनिक करने पर बीसीसीआई रिद्धिमान साहा से मांग सकता है जवाब
एनसीए में फिटनेस कैंप है

शाह ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि हमारे लिए, फिटनेस सर्वोपरि है और हम चाहते हैं कि हमारे खिलाड़ी किसी भी द्विपक्षीय सीरीज या अंतरराष्ट्रीय खेल से पहले पूरी तरह से फिट हों. एनसीए में हमारा फिटनेस कैंप है और आगे भी इसी तरह के कैंप आयोजित किये जायेंगे. जब बीसीसीआई द्वारा निर्धारित फिटनेस योजना का पालन करने की बात आती है तो लक्ष्य सभी को एक ही पृष्ठ पर रखना है.

राहुल द्रविड़ ने कही यह बात

कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि आप भारत के लिए 10 महीने और आईपीएल के लिए सिर्फ दो महीने खेलते हैं. उन्होंने कहा कि जब फिटनेस की बात आती है तो सपोर्ट स्टाफ और एनसीए पर भरोसा करें. कुछ खिलाड़ियों ने अपनी चिंता व्यक्त की कि आईपीएल टीम के फिजियो और ट्रेनर कैसे प्रतिक्रिया देंगे. लेकिन हमें कहा गया है कि इस तरह के मुद्दों को बीसीसीआई पर छोड़ दें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें