Radhe Shyam BO Collection Day 2: बाहुबली फेम प्रभास (Prabhas) और पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) स्टारर फिल्म राधे-श्याम (Radhe Shyam) टिकट खिड़की पर ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई. 350 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने पहले दिन सिर्फ हिन्दी में 4.50 करोड़ रुपए का बिजनेस किया. दूसरे दिन फिल्म ने 10 करोड़ रुपए की कमाई की.
दूसरे दिन 10 करोड़ का कलेक्शन
फिल्म राधे-श्याम हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. पहले दिन फिल्म की शरुआत धीमी रही. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो प्रभास की फिल्म ने दूसरे दिन 10 करोड़ का कलेक्शन किया. फिल्म को बड़ी संख्या में रिलीज किया गया था, लेकिन इसका फायदा फिल्म को मिलते नहीं दिख रहा है. प्रभास की बड़ी फैन फॉलोइंग भी फिल्म को कोई फायदा नही दिला पाई.
वीकेंड पर क्या होगा कलेक्शन?
फिल्म राधे-श्याम को लेकर ऐसी भी उम्मीद जताई जा रही है रविवार को इसकी कमाई में इजाफा हो सकता है. बता दें कि फिल्म के ज्यादातर हिस्से की शूटिंग यूरोप में हुई है. इसके अलावा मूवी शूटिंग हैदराबाद औऱ इटली में भी हुई है. इसमें प्रभास औऱ पूजा हेगड़े के अलावा भाग्यश्री, सत्याराज, ,कृष्णम राजू, रजपति बाबू जैसे स्टार्स हैं.
Also Read: Radhe Shyam Movie Review: भव्यता से भरी राधेश्याम की कहानी है खोखली
फिल्म की कहानी
राधे-श्याम की कहानी के बारें में बात करें तो ये कहानी विक्रमादित्य औऱ प्रेरणा की है, जिसकी मुलाकात एक ट्रेन में होती है. प्रेरणा एक डॉक्टर हैं लेकिन एक जानलेवा बीमारी से पीड़ित हैं. विक्रमादित्य उसकी हथेली को देखता है तो भविष्यवाणी करता है कि उसकी उम्र 100 साल की है. प्यार और किस्मत में किसकी जीत होगी यह आगे की कहानी है.
इन फिल्मों में प्रभास ने किया है काम
प्रभास की फिल्मी करियर की बात करें तो उन्होंने साल 2002 में फिल्म ‘ईश्वर’ से डेब्यू किया था. इसके बाद एक्टर ने ‘राघवेंद्र’, ‘वर्षम’, ‘चक्रम’, ‘योगी’, ‘एक निरंजन’, ‘रेबेल’, ‘बाहुबली:द बिगनिंग’ और बाहुबली: द कन्क्लूजन और साहो जैसी फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग दिखा चुके है.