12.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP की एकमात्र रसड़ा सीट पर जीती BSP, अब विधायक के BJP में जाने की चर्चा, जानें पूरा मामला

बसपा विधायक उमाशंकर सिंह का कहना है कि मौजूदा समय में जो राजनीति हो रही है, वह ठीक नहीं है. बसपा ही एक ऐसी पार्टी है, जो वोट के लिए जाति पाति के नाम पर बने छोटे संगठनों और दलों को प्रश्रय नहीं देती.

UP Election Results 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में बहुजन समाज पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा. बसपा को यूपी की 403 सीटों में से केवल एक सीट पर जीत दर्ज की. वह सीट थी बलिया की रसड़ा विधानसभा सीट. अब यहां से विधायक उमाशंकर सिंह के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की चर्चाएं हो रही हैं. हालांकि उमाशंकर सिंह ने इन बातों को अफवाह करार देते हुए गलत सूचना प्रसारित करने वाले पर कार्रवाई को लेकर एसपी को पत्र लिखा है.

उमाशंकर सिंह को लेकर उड़ी अफवाह

दरअसल, शनिवार को बसपा विधायक उमाशंकर सिंह को लेकर यह अफवाह फैली कि वह भाजपा ज्वाइन कर रहे हैं. उन्हें मायावती ने निलंबित कर दिया है. वहीं, जब इसकी जानकारी उमाशंकर सिंह को हुई तो उन्होंने एसपी को पत्र लिखकर गलत सूचना प्रसारित करने वाले फेसबुक अकाउंट को ब्लॉक करने के लिए एसपी को पत्र लिखा है. उन्होंने कहा कि इस तरह की सूचना फैलाकर जनता के बीच उनकी लोकप्रियता को कम करने और उनकी छवि को धूमिल करने की कोशिश की जा रही है.

Also Read: UP Election Results 2022: दलितों की राजधानी में नहीं चला बसपा सुप्रीमो मायावती का जादू, ऐसा रहा प्रदर्शन

बसपा विधायक उमाशंकर सिंह का कहना है कि मौजूदा समय में जो राजनीति हो रही है, वह ठीक नहीं है. बसपा ही एक ऐसी पार्टी है, जो वोट के लिए जाति पाति के नाम पर बने छोटे संगठनों और दलों को प्रश्रय नहीं देती.

Also Read: ‍Balia Assembly Chunav: बलिया की रसड़ा सीट पर बहनजी का नाम ही जीत की गारंटी, चार बार से लगातार BSP जीती
उमाशंकर सिंह को 87 हजार से अधिक वोट

बता दें, उमाशंकर सिंह को कुल 87, 887 मत मिले. जबकि भाजपा के बब्बन को 24,235 मत ही मिले. इस तरह उमाशंकर ने बब्बन को 63,652 मतों से हराया. उन्हें 43.82 प्रतिशत वोट मिले, जबकि बब्बन को 12.09 प्रतिशत वोट मिले.

सुभासपा दूसरे नंबर पर

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के महेंद्र दूसरे नंबर पर रहे. उन्हें 40.54 प्रतिशत यानी 81304 मत मिले. उन्हें 6,583 मतों से हार का सामना करना पड़ा. इसके अलावा, कांग्रेके राज उर्फ ओमलता राज को 1294 मत मिले. आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के चंदन को 2,605 मत मिले.

Posted By: Achyut Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें