17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गया में छेड़खानी का विरोध करना पड़ा महंगा, आंगनबाड़ी सहायिका समेत दो महिलाओं की चाकू गोदकर हत्या

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. गांव में तनाव को देखते हुए खिजरसराय थानाध्यक्ष दल बल के साथ घटना गांव में कैंप कर रहे हैं.

गया. छेड़खानी का विरोध करना गया में दो महिलाओं को महंगा पड़ गया. खिजरसराय थाना क्षेत्र के अकौनी गांव में छेड़खानी की शिकायत लेकर शनिवार को आरोपी के घर पहुंची दोनों महिलाओं की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गयी है. वहीं आरोपियों ने परिवार के एक अन्य सदस्य को भी चाकू मारकर घायल कर दिया है, जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जिन महिलाओं की हत्या हुई है उनमें से एक आंगनबाड़ी सहायिका हैं. दोनों महिलाएं एक ही परिवार से हैं. मृतक महिलाओं की पहचान खिजरसराय के अकौनी गांव निवासी गया पासवान की 45 वर्षीय पत्नी सुशीला देवी और मोहित पासवान की 35 वर्षीय पत्नी कुमन देवी के रूप में की गयी है. दोनों महिलाएं आपस में गोतनी हैं.

कुमन देवी आंगनबाड़ी सहायिका के पद पर कार्यरत थी. घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है. वहीं एक साथ दो महिलाओं की हत्या से गांव में सन्नाटा पसरा है. दो महिलाओं की हत्या से इलाके में हड़कंप मच गया है.

जानकारी के अनुसार सुशीला देवी की बहन की बेटी उसके पास रहती थी. शनिवार की सुबह लड़की शौच के लिए अकेली बधार की तरफ गई थी. इसी दौरान गांव के ही मुकेश पासवान नामक शख्स ने उसके साथ छेड़खानी की घटना का अंजाम दिया.

घर पहुंचने के बाद लड़की ने घटना की जानकारी अपनी मौसी को दी. इसके बाद सुशीला देवी आरोपी मुकेश पासवान के घर पहुंच गयी और हंगामा करने लगी. इसी दौरान देवरानी कुमन देवी भी मौके पर पहुंच गयी और दोनों ने हल्ला करना शुरू कर दिया.

देखते ही देखते मामूली विवाद ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया. आरोपी मुकेश पासवान ने अपने परिजनों के साथ मिलकर महिलाओं के साथ मारपीट करने लगा. इसी दौरान आरोपियों ने दोनों महिलाओं को चाकू मारकर घायल कर दिया. इसी दौरान बीच बचाव करने पहुंचे गया पासवान के चचेरे भाई को भी आरोपियों ने चाकू मार दिया.

खून से लथपथ दोनों महिलाओं को इलाज के लिए खिजरसराय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां से डॉक्टरों ने दोनों को मगध मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया, लेकिन दोनों की रास्ते में ही मौत हो गयी.

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. गांव में तनाव को देखते हुए खिजरसराय थानाध्यक्ष दल बल के साथ घटना गांव में कैंप कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें