22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ganga River|Water Pollution| बिहार, उत्तराखंड में सुधरी गंगा नदी के जल की गुणवत्ता, अब हुई नहाने लायक

Ganga River|Water Pollution|बीओडी पानी की गुणवत्ता तय करने का अहम मानक है. इसका अभिप्राय जैविक जंतुओं द्वारा ऑक्सीजन के उपभोग से है. निम्न मूल्य होने का अभिप्राय पानी की बेहतर गुणवत्ता से है.

Ganga River|Water Pollution|गंगा में प्रदूषण का स्तर कम हुआ है. बिहार और उत्तराखंड राज्यों में गंगा नदी के जल की गुणवत्ता में सुधार हुआ है. अब जैविक ऑक्सीजन मांग (बीओडी) में कमी आने के साथ यहां इसका पानी नहाने योग्य है. इससे स्पष्ट है कि नदी के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है. यह जानकारी आधिकारिक आंकड़ों में दी गयी है.

पानी की गुणवत्ता तय करने का मानक है BOD

बीओडी पानी की गुणवत्ता तय करने का अहम मानक है. इसका अभिप्राय जैविक जंतुओं द्वारा ऑक्सीजन के उपभोग से है. निम्न मूल्य होने का अभिप्राय पानी की बेहतर गुणवत्ता से है. आंकड़ों के मुताबिक, गंगा का पानी नहाने के मानक के अनुकूल मिला, जो अन्य तथ्यों के साथ प्रति लीटर पानी में तीन मिलीग्राम बीओडी की मांग होने पर होता है.

वर्ष 2015 और 2021 में पानी की गुणवत्ता की हुई तुलना

न्यूज एजेंसी पीटीआई ने बताया है कि उसे जो आंकड़े मिले हैं, उसमें गंगाजल की वर्ष 2015 और 2021 की तुलना की गयी है. इसके मुताबिक, उत्तराखंड (हरिद्वार से सुल्तानपुर तक) और बिहार (बक्सर से भागलपुर तक) के हिस्से में गंगाजल में बीओडी (BOD) का स्तर तीन मिलीग्राम प्रति लीटर रहा, जो अप्रदूषित की श्रेणी में आता है.

Also Read: सीएसई का दावा, आने वाले समय में और बढ़ेगा गंगा नदी में प्रदूषण का स्तर, भविष्य में बढ़ेगा गंगा पर संकट
बंगाल में कैसा है प्रदूषण का स्तर?

स्वच्छ गंगा के राष्ट्रीय मिशन (एनएमाीजी) के महानिदेशक जी अशोक कुमार ने बताया कि गंगा नदी के दो अन्य मार्गों, जो उत्तर प्रदेश के कन्नौज से वाराणसी के बीच और पश्चिम बंगाल में त्रिवेणी से डायमंड हार्बर के बीच प्रदूषण का स्तर श्रेणी 5 में रहा जो न्यूनतम है. इस श्रेणी में बीओडी का स्तर प्रति लीटर तीन से छह मिलीग्राम होता है.

बिहार से उत्तर प्रदेश तक गंगा हुई स्वच्छ

आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, वर्ष 2015 के मुकाबले 2021 में जल गुणवत्ता में सुधार आया है, क्योंकि बिहार में बीओडी का स्तर 7.8 से 27 मिलीग्राम प्रति लीटर (दूसरी श्रेणी) था, जबकि उत्तर प्रदेश में यह तीसरी श्रेणी यानी 3.8 से 16.9 मिलीग्राम प्रति लीटर बीओडी थी.

Also Read: हावड़ा में दिखी काशी की छटा, गंगा को प्रदूषण मुक्त करने की पहल
पानी को कब माना जाता है प्रदूषित?

हालांकि, वर्ष 2015 के मुकाबले वर्ष 2021 में पश्चिम बंगाल से गुजरने वाली गंगा के हिस्से के बीओडी में बहुत सुधार नहीं हुआ और मामूली सुधार के साथ त्रिवेणी से डायमंड हार्बर तक यह पांचवीं श्रेणी में बनी रही. यह 3.1 से 5.8 मिलीग्राम प्रति लीटर से घटकर 1.3 से 4.3 मिलीग्राम प्रति लीटर पर आ गयी. उल्लेखनीय है कि बीओडी छह मिलीग्राम प्रति लीटर से अधिक होने पर पानी को प्रदूषित माना जाता है और उपचारात्मक कार्रवाई की जरूरत होती है.

Posted By: Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें