15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Women’s World Cup: वेस्टइंडीज पर भारत की सबसे बड़ी जीत, टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप में बनाये 5 बड़े रिकॉर्ड

भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 317 रन बनाया. यह वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का सबसे बड़ा स्कोर है. इससे पहले 2013 में वेस्टइंडीज के ही खिलाफ भारत ने 6 विकेट पर 284 रन बनाया था.

सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) और उपकप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की शतकीय पारी के दम पर भारत ने आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप (Women’s World Cup) में वेस्टइंडीज को 155 रन से हराकर जीत की राह पर वापसी की है. इसके साथ ही भारत ने वर्ल्ड कप में 5 बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किया है.

वर्ल्ड कप में भारत का सबसे बड़ा स्कोर

भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 317 रन बनाया. यह वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का सबसे बड़ा स्कोर है. इससे पहले 2013 में वेस्टइंडीज के ही खिलाफ भारत ने 6 विकेट पर 284 रन बनाया था.

Also Read: Women’s World Cup: वेस्टइंडीज को 155 रनों से हराकर भारत टॉप पर, स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर का शतक

वर्ल्ड कप में भारत की ओर से दो शतक का रिकॉर्ड

भारत की जीत में स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर की बड़ी भूमिका रही. मंधाना ने 123 गेंदों में 13 चौकों और दो छक्कों की मदद से 119 रन बनाया. जबकि हरमनप्रीत ने 107 गेंद में 10 चौकों और दो छक्कों की मदद से 109 रन बनाये. यह पहला मौका है, जब भारत की ओर से दो खिलाड़ियों ने शतक जमाया है.

वर्ल्ड कप में भारत की सबसे बड़ी जीत

भारत ने मंधाना के 119 और कौर के 109 रनों की पारी के दम पर पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 317 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 40.3 ओवर में केवल 162 रन पर ऑल आउट हो गयी. इस तरह भारत ने वेस्टइंडीज को 155 रनों से हराया. यह भारत की वर्ल्ड कप में सबसे बड़ी जीत है.

मंधाना और कौर ने साझेदारी का बनाया रिकॉर्ड

हरमनप्रीत कौर ने वनडे में अपना चौथा शतक जमाया और विश्व कप 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 171 रन की पारी के बाद यह पहला शतक है. मंधाना और कौर ने चौथे विकेट के लिये 184 रन की साझेदारी बनाया, जो भारत के लिये महिला विश्व कप में किसी भी विकेट के लिये यह सबसे बड़ी साझेदारी है.

मिताली राज ने विश्व कप में कप्तानी का रिकॉर्ड तोड़ा

भारत की एक दिवसीय कप्तान मिताली राज ने आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप में सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी का ऑस्ट्रेलिया की बेलिंडा क्लार्क का रिकॉर्ड तोड़ दिया. 39 वर्ष की मिताली अब तक विश्व कप में 24 मैचों में कप्तानी कर चुकी है जिनमें से 14 जीते , आठ हारे और एक का नतीजा नहीं निकला. क्लार्क ने 23 मैचों में कप्तानी की है. पिछले रविवार को मिताली छह विकेट कप खेलने वाली पहली महिला और सचिन तेंदुलकर तथा जावेद मियांदाद के बाद तीसरी क्रिकेटर बन गई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें