22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kasganj Election results 2022: कासगंज की 2 विधानसभा सीटों पर BJP का कब्जा, पटियाली में सपा का दबदबा

Kasganj Election results 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजे घोषित हो चुके हैं. इसी सिलसिले में कासगंज की 3 सीटों का भी ब्यौरा आ चुका है.

Kasganj Election results 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजे 10 मार्च को घोषित हो चुके हैं. इसी सिलसिले में कासगंज की 3 सीटों का भी ब्यौरा आ चुका है. कासगंज जनपद की तीन विधानसभाओं में से दो पर भाजपा और एक पर सपा ने जीत दर्ज की है.

कासगंज की तीन सीटों पर कौन कहां से जीता

  • कासगंज विधानसभा सीट- यहां से भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र सिंह राजपूत ने जीत दर्ज की है. राजपूत ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी मानपाल सिंह को 46614 वोटों के अंतर से हराया है.

  • अमांपुर विधानसभा सीट– यहां से भाजपा प्रत्याशी हरिओम वर्मा ने सपा के सत्यभान शाक्य को 43273 मतों से हराया.

  • पटियाली विधानसभा सीट– सपा प्रत्याशी नादिरा सुल्तान ने भाजपा प्रत्याशी ममतेश शाक्य को 4002 मतों से शिकस्त दी.

कासगंज जिले की विधानसभा सीटें

  • कासगंज

  • पटियाली

  • अमांपुर

कासगंज विधानसभा से प्रत्याशी और वोट प्रतिशत

भाजपा- देवेंद्र सिंह लोधी

सपा- मानपाल सिंह

बसपा- मो. आरिफ

कांग्रेस- कुलदीप कुमार

मतदान प्रतिशत- 65.11

पटियाली विधानसभा से प्रत्याशी और वोट प्रतिशत

  • भाजपा- ममतेश शाक्य

  • सपा- नादिरा सुल्तान

  • बसपा- नीरज किशोर मिश्रा

  • कांग्रेस- मो. इमरान अली

  • मतदान प्रतिशत- 62.07

अमांपुर विधानसभा से प्रत्याशी और वोट प्रतिशत

  • भाजपा- हरि ओम वर्मा

  • सपा- सत्यभान सिंह शाक्य

  • बसपा- सुभाष चंद्रा

  • कांग्रेस- दिव्या शर्मा

  • मतदान प्रतिशत- 61.75

जानिए 2017 में कासगंज जिले में किस पार्टी का था दबदबा

यूपी विधानसभा चुनाव 2017 में कासगंज की सभी 3 सीटों पर भाजपा का कब्जा था.

2017 में किस पार्टी का कब्जा था और कौन थे विधायक

  • कासगंज : भाजपा से देवेंद्र सिंह राजपूत विधायक चुने गए थे.

  • पटियाली: भाजपा से ममतेश शाक्य विधायक चुने गए थे.

  • अमांपुर: भाजपा से देवेंद्र प्रताप विधायक चुने गए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें