पटना. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि शहीद जुब्बा सहनी के काम को राजद आगे बढ़ा रहा है. अमर शहीद के प्रति जो सम्मान हमारे दिल में है. वह किसी को बताने की जरूरत नहीं है. आप मुझे तेजस्वी यादव के नाम से बुलाएं या तेजस्वी निषाद के नाम से, हमें तो बस नफरत और भेदभाव की राजनीति के खिलाफ लड़ना होगा. तेजस्वी यादव ने यह बात राज्य प्रदेश कार्यालय में शहीद जुब्बा सहनी के शहादत दिवस पर शुक्रवार को आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कही.
राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद ने अपने कार्यकाल में मुजफ्फरपुर में जुब्बा सहनी के नाम पर पार्क स्थापित किया था. साथ ही जल कर हटाया था. केंद्र में दिवंगत कैप्टन जयनारायण निषाद को मंत्री बनाकर समाज को राजनीति की मुख्य धारा में जोड़ा था. उन्होंने कहा कि निषाद समाज ने मेरे माता-पिता को पंद्रह साल तक सम्मान दिया.
वह सम्मान मैं भी पाना चाहता हूं. उन्होंने कहा कि दोहरी शिक्षा नीति के कारण अमीरों और गरीबों के बच्चों को पढ़ने के असमान अवसर मिल रहे हैं. इससे गैर बराबरी पनप रही है. उन्होंने कहा कि मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए ही राज्य सरकार के मुखिया समाज सुधार यात्रा कर रहे हैं.
राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह ने कहा कि सामाजिक विषमता, भेदभाव और धार्मिक उन्माद के खिलाफ शहीद जुब्बा सहनी के शहादत पर संकल्प लेने की आवश्यकता है. बेहतर समाज और बिहार के निर्माण के लिए हम सभी को उनके आदर्श मार्गों को अपना कर संघर्ष और आंदोलन को आगे बढ़ाने की सोच अपनानी होगी.
जुब्बा सहनी का शहादत दिवस बिहार प्रदेश राजद मत्स्यजीवी प्रकोष्ठ के तत्वाधान में अरविन्द सहनी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया था. इससे कार्यक्रम में मौजूद नेताओं मसलन प्रदेश प्रधान महासचिव आलोक कुमार मेहता विधायक डॉ अनिल कुमार सहनी, प्रदेश महासचिव डॉ प्रेम कुमार गुप्ता, नेताओं ने माल्यार्पण कर शहीद के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की.