20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट में IHM की भूमिका महत्वपूर्ण, राज्यपाल बोले- अपनी संस्कृति को बढ़ावा देना जरूरी

jharkhand news: रांची के ब्राम्बे में होटल प्रबंधन संस्थान का दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन, 2022 की शुरुआत राज्यपाल रमेश बैस ने किया. इस मौके पर राज्यपाल ने अपनी संस्कृति और पर्यटन को बढ़ावा देने पर जोर दिया. वहीं, हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट के प्रसार में IHM की भूमिका महत्वपूर्ण की बात कही.

Jharkhand news: झारखंड की राजधानी रांची के ब्राम्बे स्थित होटल प्रबंधन संस्थान (Institute of Hotel Management- IHM) की ओर से यात्रा, पर्यटन, आतिथ्य (Hospitality) और संस्कृति विषय पर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन की शुरुआत राज्यपाल रमेश बैस ने किया. इस मौके पर उन्होंने इस सम्मेलन की सराहना करते हुए कहा कि अपनी संस्कृति और पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देना जरूरी है.

इस सम्मेलन में यात्रा, पर्यटन, आतिथ्य और संस्कृति विषय पर होगी चर्चा

झारखंड सरकार के पर्यटन विभाग द्वारा संचालित इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट, रांची में प्रमोशन एंड एडवरटाइजिंग ऑफ लेजर एक्टिविटी फॉर सस्टेनेबिलिटी ऑफ हॉस्पिटैलिटी (Promotion and Advertising of Leisure Activity for Sustainability of Hospitality- PALASH) विषय पर यात्रा, पर्यटन, आतिथ्य और संस्कृति पर दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन 2022 का आयोजन शुरू हुआ.

अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन की सराहना

राज्यपाल रमेश बैस ने इस अंतराष्ट्रीय सम्मेलन के आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि आतिथ्य और होटल प्रशासन के ज्ञान को बढ़ावा देने, उसे आगे बढ़ाने और प्रसार करने, व्यावसायिक शिक्षा और ज्ञान के उच्च स्तर को स्थापित करने में IHM का महत्वपूर्ण योगदान रहा है. कहा कि आतिथ्य सत्कार हमारे समाज और मानव जाति के लिए एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. देश में भारत में पर्यटन के तेजी से विकास के साथ इसका महत्व अधिक से अधिक बढ़ रहा है.

Also Read: Holi Special Train news: धनबाद और गोमो के रास्ते चलेगी 3 होली स्पेशल ट्रेन, यहां पढ़ें पूरा शिड्यूल
पर्यटन और आतिथ्य क्षेत्र के विकास को बढ़वा देने में मिलेगी मदद

उन्होंने कहा कि वर्तमान और उभरती प्रवृत्तियों, चुनौतियों और मुद्दों की रूपरेखा तैयार करने, कोरोना संक्रमण के कारण परिवर्तन के साथ जटिलताओं की दुनिया में आतिथ्य, यात्रा और पर्यटन ऑपरेटरों द्वारा जो सामना किया जा रहा है, उसकी सार्थक चर्चा पर जोर देनी चाहिए. साथ ही कि इससे रचनात्मक परिणाम सामने आयेंगे और कुछ ठोस सुझावों तक पहुंचने में मदद मिलेगी, जिससे नीति-निर्माताओं को देश में पर्यटन और आतिथ्य क्षेत्र के विकास को और बढ़ावा देने में मदद मिलेगी.

अपनी संस्कृति और पर्यटन को बढ़ावा देना जरूरी

राज्यपाल श्री बैस ने कहा कि IHM, रांची अपने स्थापना के बाद से ही आतिथ्य और होटल प्रशासन के प्रचार एवं प्रसार के ज्ञान देने तथा बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. साथ ही कहा कि पर्यटन देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभात है. हमारे देश के हर राज्य की अपनी संस्कृति एवं पर्यटन से ही विख्यात है. विदेश में लोग कृत्रिम संग्रहालय दिखा कर लोगों को आकर्षित कर रहे हैं. इसको देखते हुए हमें अपनी संस्कृति एवं पर्यटन को बढ़ावा देना चाहिए.

पर्यटन और आतिथ्य क्षेत्र की आकांक्षाओं को पूरा करेगा यह सम्मेलन

उन्होंने कहा कि यह सम्मेलन होटल, यात्रा और पर्यटन उद्योग को अपने उत्पाद और सेवाओं की रूपरेखा और व्यापार के लिए बेहतर तरीके खोजने में मदद करेगा एवं सम्मेलन के दौरान वैज्ञानिक एवं विषयगत सत्र छोटे प्रयासों को बड़े प्रभावों में बदलने में व्यक्तियों, संगठनों और सरकार के बीच एक खुले संवाद की व्यवस्था कायम करेगा, जो आज की परिस्थितियों में हमें और अधिक सुदृढ़ बनायेगा. कहा कि मुझे उम्मीद है कि यह सम्मेलन पर्यटन और आतिथ्य क्षेत्र के हितधारकों की आकांक्षाओं को पूरी तरह से पूरा करेगा.

Also Read: Jharkhand Cyber Crime News: ऑनलाइन लोन दिलाने के नाम पर साइबर क्रिमिनल्स कर रहे ठगी, रहें सावधान
राज्य के महत्व एवं विकास में पर्यटन की महत्वपूर्ण भूमिका : राहुल शर्मा

IHM, रांची के प्रिंसिपल डॉ भूपेश कुमार ने कहा कि IHM, रांची भविष्य में भी इस तरह के सम्मलेन करता रहेगा, जिसका लाभ छात्रों के साथ-साथ सम्मलित लोगों को भी मिलेगा. वहीं, गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में उपस्थित योजना एवं विकास विभाग के सचिव राहुल शर्मा ने कहा कि पूरी अर्थव्यवस्था के 10 प्रतिशत पर्यटन से आता है. हालांकि, झारखंड अभी पर्यटन के क्षेत्र में पिछड़ा है. इसका कारण यहां निवेश की कमी है, जिसके कारण रोजगार भी कमी है. किसी भी राज्य का महत्व एवं विकास में पर्यटन की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. वर्तमान में यहां हवाई अड्डे के कई साधन उपलब्ध हो रहे हैं, ताकि देश-विदेश के पर्यटकों को कोई परेशानी नहीं होगी. साथ ही कहा कि IHM, रांची सबसे नये संस्थानों में एक है, लेकिन यह बेहतरीन प्रर्दशन कर रहा है. यहां देश के हर राज्य से छात्र आ रहे हैं.

पहले दिन तकनीकी सत्र

सम्मलेन के पहले दिन तकनीकी सत्र का विषय नया सामान्य और रुझान विषय था, जिसमें रीता मित्रा एवं सोहिनी बासु मुखोपाधय, डॉ गोल्डी, जोहन मेजर, अनिंदिता भारद्वाज, तृंका डेका, डॉ सुधांशु वर्मा, अभिषेक चौधरी, चंद्रकला विश्वास, रतन लाल, सीमा जैन एवं एम विजय रेड्डी द्वारा अपने शोध पत्र को पेश किया. इस मौके पर एब्स्ट्रैक्ट पुस्तक का विमोचन भी हुआ.

दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में इनकी रही उपस्थिति

सम्मेलन के संयोजक एवं आयोजन सचिव IHM के विभागाध्यक्ष अलोक असवाल मौजूद थे. इस मौके पर सम्मेलन के सलाहकार और अनुसंधान समिति में डॉ असद मोहिसन, यूनिवर्सिटी ऑफ वैकाटो न्यूजीलैंड, प्रो महाराज विजय रेड्डी, यूनिवर्सिटी ऑफ जम्मू के प्रो परिक्षत सिंह मन्हास, IHM कोलकाता के प्रिंसिपल निशीथ श्रीवास्तव, IHM भाेपाल के डॉ आनंद कुमार सिंह, IHM गुरदासपुर पंचाय के प्रिंसिपल अरघा चक्रवर्ती और सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ जम्मू के डॉ भर्ती गुप्ता उपस्थित थे. अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं गणेश वंदना तथा संस्थान के प्रिंसिपल डॉ भूपेश कुमार द्वारा उपस्थितगणों के स्वागत भाषण के साथ किया.

Also Read: Jharkhand News: लोहरदगा के बांडी और पुतरार जंगल से 150 केन बम समेत कई हथियार बरामद, सर्च ऑपरेशन जारी

Posted By: Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें