12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साइंटिफिक असिस्टेंट प्रतियोगिता परीक्षा 2021 की उत्तर कुंजी जारी, 7 प्रशन रद्द, मिलेंगे पूरे अंक

जेएसएससी साइंटिफिक असिस्टेंट प्रतियोगिता परीक्षा-2021 का आंसर की जारी कर दिया गया है, जिनमें 7 प्रशनों को रद्द कर दिया गया है. उन सभी प्रशनों के बदले अभ्यर्थियों को पूरे अंक मिलेंगे

रांची: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की ओर से आयोजित साइंटिफिक असिस्टेंट प्रतियोगिता परीक्षा-2021 की फाइनल उत्तर कुंजी जारी कर दी गयी है. इस संबंध में आयोग के परीक्षा नियंत्रक के हस्ताक्षर से आवश्यक सूचना जारी की गयी है. कहा गया है कि सात प्रश्नों को रद्द कर दिया गया है.

कंप्यूटर साइंस व आइटी का एक, इलेक्ट्रॉनिक्स व इंस्ट्रूमेंटेशन का एक, गणित का चार व भाैतिकी विषय का एक प्रश्न रद्द किया गया है. परीक्षा में शामिल सभी अभ्यर्थियों को रद्द प्रश्नों का पूर्ण अंक मिलेगा.

परीक्षा नियंत्रक ने कहा है कि फाइनल उत्तर कुंजी पर यदि किसी अभ्यर्थी को आपत्ति है, तो वह 11 मार्च से लेकर 16 मार्च को दिन एक बजे तक प्रमाण सहित आयोग की बेवसाइट पर अपनी आपत्ति समर्पित कर सकता है. उल्लेखनीय है कि 24 फरवरी को सीबीटी मोड में प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया गया था. 1215 अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी किया गया था.

Posted By: Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें