ऑस्ट्रेलियाई टीम इस समय पाकिस्तान दौर पर है. 24 साल बाद पाकिस्तान दौरे पर पहुंची ऑस्ट्रेलियाई टीम को ड्रॉ के साथ अपने अभियान की शुरुआत करनी पड़ी. रावलपिंडी में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया (Pakistan vs Australia) के बीच खेला गया पहला टेस्ट ड्रॉप पर खत्म हुआ. दूसरे टेस्ट के लिए दोनों टीमें कराची पहुंच चुकी हैं. लेकिन इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी (Alex Carey) पड़ी परेशानी में पड़ गये. उन्हें हंसी का पात्र बनना पड़ा.
स्वीमिंग पूल में गिरे एलेक्स कैरी
दरअसल ऑस्ट्रेलियाई टीम जब कराची पहुंचने के बाद होटल में प्रवेश कर रही थी, उस समय एलेक्स कैरी साथी खिलाड़ी के साथ बात करते हुए स्वीमिंग पूल में गिर गये. बात करने में एलेक्स कैरी इतने खो गये थे कि उन्हें स्वीमिंग पूल का अंदाजा ही नहीं लगा और बैग-मोबाइल के साथ पानी में गिर गये. कैरी के पूल में गिरने का वीडियो 7 Cricket के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है. वीडियो को अब तक 68 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है.
Enjoy Alex Carey accidentally walking straight into Australia's hotel pool 😂
(via @patcummins30) pic.twitter.com/UNLZ5BmocI
— 7Cricket (@7Cricket) March 10, 2022
फैन्स ने साथी खिलाड़ी पर कैरी को धक्का देने का लगाया आरोप
एलेक्स कैरी के पूल में गिरने का वीडियो वायरल होने के बाद फैन्स के लगातार कमेंट्स सामने आ रहे हैं. लोग मीम्स बना रहे हैं और हंसी वाली इमोजी भी शेयर कर रहे हैं. इस बीच एक फैन ने आशंका जताया. फैन का आरोप है कि कैरी को किसी ने पीछे से धक्का दे दिया होगा.
12 मार्च से खेला जाएगा दूसरा टेस्ट मैच
पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच 12 मार्च से कराची में खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. उसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेली जाएगी. ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच 5 अप्रैल को एक मात्र टी20 मैच रावपिंडी में खेला जाएगा. उसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम का पाकिस्तान दौरा समाप्त होगा.