14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Moradabad Election Results 2022: मुरादाबाद में सपा ने भाजपा को पछाड़ा, 6 में से चार सीटों पर बनायी बढ़त

Moradabad Election Results 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजे घोषित होने वाले हैं. इसी सिलसिले में मुरादाबाद की 6 सीटों का भी ब्यौरा आने शुरू हो चुका है.

Moradabad Election Results 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजे घोषित होने लगे हैं. इसी सिलसिले में मुरादाबाद की 6 सीटों का भी ब्यौरा आना शुरू हो चुका है. 8 बजे से मतगणना का कार्य शुरू हो चुका है. इसके बाद ही ये सुनिश्चित होगा कि मुरादाबाद की सभी सीटों पर किस पार्टी का दबदबा रहेगा. वहीं मुरादाबाद के चार सीटों में सपा तो दो सीटों में भाजपा ने बढ़त बनाए हुए है.

मुरादाबाद जिले की विधानसभा सीटें

  • मुरादाबाद नगर

  • मुरादाबाद देहात

  • कांठ विधानसभा

  • बिलारी विधानसभा

  • कुंदरकी विधानसभा

  • ठाकुरद्वारा विधानसभा

मुरादाबाद नगर विधानसभा से प्रत्याशी और वोट प्रतिशत

भाजपा- रितेश कुमार गुप्ता

सपा- मोहम्मद यूसुफ अंसारी बसपा, मोहम्मद

बसपा – इरशाद हुसैन सैफी

कांग्रेस – रिजवान कुरैशी

मुरादाबाद नगर विधानसभा- 60.59 फीसदी मतदान

कांठ विधानसभा से प्रत्याशी और वोट प्रतिशत

राजेश कुमार- बीजेपी

कमाल अख्तर- सपा

आफाक अली खान- बीएसपी

मोहम्मद इसरार सैफी- कांग्रेस

रईस मलिक- AIMIM

कांठ विधानसभा- 70.40 फीसदी मतदान

मुरादाबाद देहात विधानसभा से प्रत्याशी और वोट प्रतिशत

बीजेपी – कृष्ण कांत मिश्रा

सपा – मोहम्मद नासिर

बसपा – अकील चौधरी

कांग्रेस -मोहम्मद नदीम

मुरादाबाद देहात विधानसभा- 64.52 फीसदी मतदान

बिलारी विधानसभा से प्रत्याशी और वोट प्रतिशत

बीजेपी – परमेश्वर लाल सैनी

सपा – फहीम इरफान

बसपा – निल कुमार चौधरी

बिलारी विधानसभा- 65.44 फीसदी मतदान

कुंदरकी विधानसभा से प्रत्याशी और वोट प्रतिशत

बीजेपी – कमल प्रजापति

सपा – जियाउर्रहमान बर्क

बसपा – मोहम्मद रिजवान

कांग्रेस – दरक्क्षा एहसान

कुंदरकी विधानसभा- 68.76 फीसदी मतदान

ठाकुरद्वार विधानसभा से प्रत्याशी और वोट प्रतिशत

भाजपा – अजय प्रताप सिंह

सपा – नवाब जान

बसपा – मुजाहिद अली

कांग्रेस – सलमा आगा

ठाकुरद्वारा विधानसभा- 73.84 फीसदी मतदान

जानिए 2017 में मुरादाबाद जिले में किस पार्टी का था दबदबा

यूपी विधानसभा चुनाव 2017 में मुरादाबाद की 6 सीटों में से 2 पर भाजपा का कब्जा था. वहीं बाकी चार सीटों पर समाजवादी पार्टी को 2017 में जीत मिली थी.

जानते हैं 2017 में विधानसभा वार, किस विधानसभा पर किस पार्टी का कब्जा था और कौन थे विधायक:

  • मुरादाबाद नगर – 2017 में बीजेपी के रितेश कुमार गुप्ता जीते थे.

  • मुरादाबाद देहात – 2017 में सपा के हाजी इकराम कुरैशी ने जीत हासिल की थी.

  • कांठ विधानसभा – 2017 के चुनाव में बीजेपी के राजेश कुमार उर्फ चुन्नू जीते.

  • बिलारी विधानसभा – समाजवादी पार्टी के मोहम्मद फहीम विधायक हैं.

  • कुंदरकी विधानसभा – 2017 के विधानसभा चुनाव में सपा के मोहम्मद रिजवान जीते थे

  • ठाकुरद्वारा विधानसभा – समाजवादी पार्टी के नवाब जान विधायक हैं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें