23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Goa Election Results 2022: गोवा में फिर खिलेगा कमल! उत्पल पर्रिकर पणजी से हारे, सीएम सावंत को कड़ी टक्कर

Goa Election Results 2022: गोवा विधानसभा चुनाव के रूझानों से जाहिर हो रहा है कि प्रदेश में एक बार फिर कमल खिलेगा. गोवा की 40 विधानसभा सीटों में से 18 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है. उत्पल पर्रिकर पणजी से चुनाव हार गए हैं. जबकि, सीएम प्रमोद सावंत को कांग्रेस प्रत्याशी की ओर से कड़ी टक्कर मिल रही है.

Goa Election Results 2022: गोवा विधानसभा चुनाव के रूझानों से जाहिर हो रहा है कि प्रदेश में एक बार फिर कमल खिलेगा. गोवा की 40 विधानसभा सीटों में से 18 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है. जबकि, कांग्रेस 12 सीटों पर आगे है. मतगणना के पहले घंटे कांग्रेस-बीजेपी के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला. लेकिन दूसरे घंटे तस्वीर पूरी तरह बदल गई.

रुझानों में बीजेपी स्पष्ट बहुमत की ओर बढ़ती दिखाई देने लगी. दोपहर करीब साढ़े 12 बजे तक बीजेपी 18 सीटों पर बढ़त बनाए हुए थी. जबकि कांग्रेस 12 सीटों पर आगे नजर आयी. वहीं टीएमसी 4 और आप 2 सीटों पर ही सिमट कर रह गयी.

उत्पल पर्रिकर पणजी से हारे: गोवा में कमल खिला तो बाकी सब दल मुरझाते नजर आये. इसी कड़ी में मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर पणजी से चुनाव हार गए हैं. एबीपी न्यूज में आ रही खबर के मुताबिक, गोवा के पूर्व सीएम मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर पणजी से हार गए हैं. बता दें, बीजेपी छोड़ने के बाद वो यहां से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे थे.

गोवा में सीएम प्रमोद सावंत को मिल रही कड़ी टक्कर: इधर, गोवा में बीजेपी नेता और सीएम प्रमोद सावंत को कांग्रेस प्रत्याशी की ओर से कड़ी टक्कर मिल रही है. मतगणमा की शुरुआत में सावंत कांग्रेस प्रत्याशी से पीछे चल रहे थे, हालांकि, बाद में उन्होंने बढ़त बना ली. लेकिन दोनों के बीच करीब 400 वोटों का ही अंतर है.

Posted by: Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें