16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BJP ने हेमंत सरकार के खिलाफ भरी हुंकार, दिलीप सैकिया बोले- पंचायत से प्रदेश स्तर तक होगा आंदोलन

jharkhand news: झारखंड बीजेपी ने हेमंत सरकार के खिलाफ जमकर निशान साधा. प्रदेश प्रभारी दिलीप सैकिया ने पंचायत से लेकर प्रदेश तक आंदोलन की चेतावनी दी. वहीं हेमंत सरकार के खिलाफ जनजागरण अभियान चलाने की बात भी कही.

Jharkhand news: झारखंड बीजेपी प्रदेश प्रभारी दिली सैकिया ने हेमंत सरकार के खिलाफ हुंंकार भरन का एलान किया है. कहा कि हेमंत सरकार के जनविरोधी और देश विरोधी नीतियों को भाजपा उजागर करेगी. साथ ही पूरे दम-खम से पंचायत चुनाव लड़ने और मंडल और बूथ को सशक्त बनाने पर जोर दिया. पार्टी मुख्यालय में उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार के खिलाफ जनजागरण चलाया जायेगा.

दीपक प्रकाश ने हेमंत सरकार पर साधा निशाना

वहीं, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद दीपक प्रकाश ने हेमंत सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार की नेतृत्वविहीनता के कारण झारखंड जंगल राज की ओर बढ़ रहा है. जनता त्रस्त है और सरकार मस्त है. राज्य सरकार जान-बूझकर भाषा के नाम पर और स्थानीयता के नाम पर लड़ाया जा रहा है. उन्होंने इस सरकार को उखाड़ फेंकने तक पार्टी का संघर्ष जारी रखने की बात कही. वहीं, पंचायत से लेकर प्रदेश स्तर पर आंदोलन पर जोर दिया.

भाषा, स्थानीयता के मुद्दे पर जान-बूझकर उलझा रही है हेमंत सरकार : बाबूलाल मरांडी

विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि स्थानीयता पर हेमंत सरकार को अपना स्टैंड क्लियर करना चाहिए. यह सरकार इस मामले को जान-बूझकर उलझाना चाहती है, ताकि यहां के लोग इस मसले पर उलझते रहे. वहीं, स्थानीयता के नाम पर लोगों को यह सरकार गुमराह कर रही है. उन्होंने कहा कि राज्य की जनता जब भाजपा को अवसर दिया, तब इसने अपना स्टैंड क्लियर किया. भाषा के नाम पर हेमंत सरकार सिर्फ प्रदेश की जनता को लड़ाने का कार्य किया है. साथ ही कहा कि सबसे अधिक व संपर्क भाषा हिंदी को हटाकर उर्दू रखते हुए तुष्टीकरण की राजनीति कर रही है हेमंत सरकार.

Also Read: BJP ने लोहरदगा नगर परिषद का किया घेराव, कार्यप्रणाली में सुधार नहीं होने पर तालाबंदी की दी चेतावनी
वैभव संपन्नता की ओर बढ़ रहा है भारत : नागेंद्र

क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र नाथ त्रिपाठी ने कहा कि भारत के बढ़ते ताकत अौर संपन्नता से विपक्ष एवं विदेशी एजेंट घबराए हुए हैं. कहा कि भारत वैभव संपन्नता की ओर बढ़ रहा है. इससे घबराकर अलगाववादी भारत को तोड़ने के लिए अलग-अलग एजेंडा लेकर आ रहे हैं. ऐसे अलगाववादी एजेंडे को ही हेमंत सरकार आगे बढ़ा रही है. वर्तमान में झारखंड की सरकार सिर्फ तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है.

6 अप्रैल को भाजपा स्थापना दिवस : धर्मपाल सिंह

वहीं, संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि आगामी 6 अप्रैल को पार्टी की स्थापना दिवस है. इस दिवस को भव्य रूप से मनाया जायेगा. पार्टी ज्यादा से ज्यादा झंडे लगाएगी एवं अन्य कार्यक्रम करेगी. पार्टी दिवस के मौके पर विचारधारा को आगे बढ़ाने का कार्य किया जायेगा. पार्टी की स्थापना दिवस को गौरवपूर्ण तरीके से मनाया जायेगा.

बैठक में इनकी रही उपस्थिति

इससे पूर्व रांची स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में बैठक की शुरुआत पंडित दीनदयाल उपध्याय, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी और अटल बिहारी वाजपेयी की चित्र पर माल्यार्पण और वंदे मातरम् गीत गाकर शुरू किया. बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष जेपी पटेल, प्रणव वर्मा, प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू, प्रदीप वर्मा, प्रदेश मंत्री सुबोध सिंह गुड्डू, विवेक भवानी सिंह, नवीन जायसवाल, शर्मिला रजक, काजल प्रधान, रीता मिश्रा, कोषाध्यक्ष दीपक बंका, कार्यालय मंत्री हेमंत दास, सूरज चौरसिया, शिवपूजन पाठक, योगेंद्र प्रताप सिंह, राजीव तिवारी, अशोक बड़ाइक, रंजीत चंद्रवंशी, प्रदीप सिन्हा, प्रतुल शाहदेव, सरोज सिंह, अविनेश कुमार, अमित कुमार, कुणाल षाड़ंगी, विभिन्न मोर्चा के आरती कुजूर, किसलय तिवारी, पवन कुमार साहू, अनवर हयात शामिल रहे.

Posted By: Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें