14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Politics: स्पीकर की कुर्सी पर बैठीं ज्योति देवी, जीतन राम मांझी ने दी पुरुषों को व्रत करने की सलाह

राजद की संगीता देवी ने इसे प्रस्तुत किया. इसके बाद पक्ष-विपक्ष की महिला विधायकों ने अपनी बात रखनी शुरू की. भाजपा की भागीरथी देवी के भोजपुरी में संबोधन पर खूब तालियां बजीं. उन्होंने कहा कि आज महिलाओं को इज्जत मिली है. एनडीए सरकार महिलाओं के विकास के लिए लगातार काम कर रही है.

महिला दिवस पर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने पुरुषों को भी व्रत करने की सलाह दी है. पार्टी की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि जिस दिन महिला अपनी आत्मशक्ति को समझेगी, उस दिन से महिलाओं पर होने वाले अत्याचार रुक जाएगा. महिलाएं पति और परिवार के लिए व्रत करती हैं. इसी तरह पुरुषों को भी अपनी पत्नी के लिए व्रत करना चाहिए. वहीं, मांझी की पार्टी को इस खास मौके पर एक और खुशी का मौका मिला.

महिला विधायकों ने खुल कर अपनी-अपनी बातें रखीं

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की छाप मंगलवार को बिहार विधानसभा की कार्यवाही पर भी दिखी. स्पीकर विजय कुमार सिन्हा ने भोजनावकाश के बाद की कार्यवाही के संचालन की जिम्मेदारी बाराचट्टी से हम पार्टी की विधायक ज्योति देवी को सौंपी. इस दौरान कई महिला विधायकों ने खुल कर अपनी-अपनी बातें रखीं. राजद के मुख्य सचेतक ललित यादव ने कृषि विभाग के बजट पर कटौती का प्रस्ताव रखना शुरू किया था कि विरोध हुआ. फिर राजद की संगीता देवी ने इसे प्रस्तुत किया. इसके बाद पक्ष-विपक्ष की महिला विधायकों ने अपनी बात रखनी शुरू की. भाजपा की भागीरथी देवी के भोजपुरी में संबोधन पर खूब तालियां बजीं. उन्होंने कहा कि आज महिलाओं को इज्जत मिली है. एनडीए सरकार महिलाओं के विकास के लिए लगातार काम कर रही है.

शकील अहमद ने रामचरित मानस की चौपाई सुनाई

इसी क्रम में राजद की अनिता देवी ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को लेकर कुछ बात कह दी, जिस पर भाजपा के सदस्यों ने हंगामा शुरू कर दिया. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक पत्रिका का हवाला देते हुए कहा कि मोहन भागवत का यह बयान इसमें छपा है. तेजस्वी यादव ने कहा कि माहौल को हल्का करने की कोशिश करते हुए कहा कि मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं कि मेरी सात बहनें हैं. मां राबड़ी देवी पहली महिला मुख्यमंत्री रही हैं. आसन पर बैठी ज्योति देवी ने सदन को शांत कराने की कोशिश की. लेकिन, हंगामा बढ़ता देख स्पीकर विजय कुमार सिन्हा फिर से आसन पर आये. उन्होंने इस बात को रिकॉर्ड से निकालने की बात कही. सदन में शिक्षा मंत्री ने महिलाओं के सम्मान में श्लोक पढ़ा, तो इस पर कांग्रेस के शकील अहमद ने रामचरित मानस की चौपाई सुनाई. इस पर भी हंगामा हुआ.

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर लगाया आरोप

इसके पहले मोहनिया से राजद की संगीता कुमारी ने कहा कि हमें तो हर दिन महिला दिवस मनाना चाहिए. भाजपा की निशा सिंह के संबोधन के दौरान विपक्ष ने टोकाटोकी की तो वह बरस पड़ीं. उधर, सदन के बाहर तेजस्वी यादव ने कहा कि उनके दल की सदस्य अनिता देवी ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान को सदन में पढ़ा था, जिसमें कहा गया था कि महिलाओं को केवल गृहिणी ही रहना चाहिए. प्राणपुर से भाजपा की विधायक निशा सिंह ने मीडिया से बातचीत में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर समय बर्बाद करने का आरोप लगाया. साथ ही कहा कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर नेता प्रतिपक्ष जब अपने महिला सदस्यों को सदन में बोलने के लिए समय मांग सकते हैं तो हमलोगों को बोलने के लिए समय क्यों नहीं मांग सकते?.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें