पटना. कंकड़बाग थाने के मलाही पकड़ी के पास एमआइजी में मंगलवार की अहले सुबह चोरी करने के लिए घुसे चोर ने मकान मालिक व रिटायर्ड बैंक अधिकारी शोकहरण सिंह व महिला डॉक्टर रेखा सिंह के पुत्र शांतनु सिंह को चाकू मार कर घायल कर दिया और भागने की कोशिश की. लेकिन शांतनु सिंह ने हिम्मत का परिचय देते हुए जान पर खेलते हुए 23 वर्षीय चोर बलराम कुमार को पकड़ लिया. इस दौरान चोर के साथ उनकी काफी उठा-पटक हुई. चोर ने उनके कंधे पर चाकू से तीन-चार वार किया और दांत से उनके हाथ को काट लिया. इसके बावजूद शांतनु ने उसे नहीं छोड़ा और इसी बीच अन्य लोग भी पहुंच गये और चोर को काबू में कर लिया गया.
हालांकि उसके दो अन्य साथी निकल भागने में सफल रहे. पकड़ा गया चोर बलराम मूल रूप से खगड़िया के गोगरी के चांदपुर दहगाना का रहने वाला है. लेकिन यह एमआइजी में ही शांतनु सिंह के घर के करीब में झोंपड़ी बना कर कई दिनों से रह रहा था. उसे नशे की आदत है और रिक्शा चलाता है. जबकि घायल शांतनु सिंह भी उसी इलाके में श्री जगन्नाथ सेवा सदन नाम से नर्सिंग होम चलाते हैं. उनके पिता शोकहरण सिंह ने बताया कि वे लोग एक से अधिक थे. क्योंकि उनके घर से एक मोबाइल फोन गायब है. इसके अलावे जिस सीढ़ी को लगा कर वे लोग मेरे घर की छत पर चढ़े, वह एक व्यक्ति से नहीं उठ सकती है. कंकड़बाग थानाध्यक्ष रविशंकर सिंह ने बताया कि एक ही व्यक्ति उनके घर में चोरी के उद्देश्य से घुसा था. इसी दौरान उसने शांतनु सिंह को चाकू मारकर घायल कर दिया था. उसे पकड़ कर जेल भेज दिया गया है.
जानकारी के अनुसार, शांतनु सिंह व उनका परिवार घर में सोया हुआ था. इसी बीच मंगलवार की अहले सुबह करीब 3:30 बजे चोर बलराम अपने साथियों के साथ उनके घर में घुस गया. वे लोग बगल में बन रहे मकान में रखी लोहे की सीढ़ी को लगाकर घर की छत पर चढ़ गये थे और फिर सीढ़ियों से उतर कर फर्स्ट फ्लोर पर चले गये थे. इस दौरान चोरों ने पॉकेट में रखे पर्स व मोबाइल फोन को लेकर भागने की कोशिश की. लेकिन खट-खट की आवाज सुन कर शांतनु सिंह की नींद खुल गयी और उन्होंने चोर बलराम को पकड़ लिया. इस दौरान चोर ने शांतनु पर चाकू से हमला किया. इसी बीच उनके पिता शोकहरण सिंह व अन्य लोग भी जग गये और फिर चोर पकड़ा गया. इसके बाद पुलिस को सूचना देकर बुलाया गया और चोर को उनके हवाले कर दिया गया.