त्रिपुरा सरकार नौकरियों में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देगी. यह घोषणा गृहमंत्री अमित शाह ने त्रिपुरा में भाजपा सरकार के चार साल पूरे होने पर अगरतला में एक जनसभा को संबोधित करते हुए की. अमित शाह ने कहा आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस है, महिलाओं के सशक्तीकरण का अभियान यहां शुरू होने वाला है.
अमित शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार बनने के चार साल बाद मैं देख रहा हूं कि जो त्रिपुरा पहले ड्रग्स और नशे के कारोबार से त्रस्त था, वो त्रिपुरा आज आत्मनिर्भर बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है.
त्रिपुरा के हर गरीब के घर में बिजली पहुंचाने का काम भाजपा सरकार ने किया है. त्रिपुरा में 25 साल तक कम्युनिस्टों ने गरीबों के नाम पर राज किया. लेकिन गरीबों के लिए कुछ नहीं किया. भाजपा और अन्य दलों के 39 से ज्यादा कार्यकर्ताओं की हत्या की गयी है.
हमारे देश को आजाद हुए 75 वर्ष पूरे हो गए हैं. साथ ही खूबसूरत त्रिपुरा को भी बने हुए 50 साल पूरे हो गए हैं. 25 साल तक कम्युनिस्टों ने त्रिपुरा में राज किया था. 2015 में जब मैं यहां आया था, हर कोई यहां त्राहिमाम कर रहा था, लेकिन आज यहां खुशहाली है.
जहां-जहां कम्युनिस्टों की सरकार होती है, वहां राजनीतिक विरोधियों के खून से होली खेली जाती है. लेकिन मैं गर्व से कह सकता हूं कि त्रिपुरा में राजनीतिक हत्याओं पर पूर्ण विराम लगाने का काम हमारी सरकार ने किया है.