19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए अक्षर पटेल भारतीय टीम में शामिल, कुलदीप यादव हुए बाहर

भारत और श्रीलंका के बीच 12 मार्च से दूसरा टेस्ट बेंगलुरु में खेला जायेगा. दूसरे टेस्ट से पहले स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल को टीम में शामिल किया गया है. कुलदीप यादव को टीम से रिलीज कर दिया गया है. हालांकि पहले टेस्ट मैच में भी कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली थी.

बीसीसीआई ने मंगलवार को घोषणा की कि श्रीलंका के खिलाफ बेंगलुरु में 12 मार्च से शुरू होने वाले दूसरे मैच से पहले बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल को भारत की टेस्ट टीम में शामिल किया गया है. चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को रिलीज कर दिया गया है. हालांकि कुलदीप यादव पहले टेस्ट मैच में भी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं थे.

बीसीसीआई ने दी जानकारी

बीसीसीआई ने एक विज्ञप्ति में कहा कि अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने अक्षर पटेल को 12-16 मार्च से बेंगलुरु में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट के लिए भारत की टीम में शामिल किया है. ऑलराउंडर ने अपना क्वारेंटाइन पूरा कर लिया है और बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने उन्हें मंजूरी दे दी है. कुलदीप यादव को दूसरे टेस्ट के लिए टीम से बाहर कर दिया गया है.

Also Read: श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में अक्षर पटेल की टीम में इंट्री, इस गेंदबाज को जाना होगा बाहर
चोट से उबरकर अक्षर पटेल ने की वापसी

अक्षर पटेल आखिरी बार पिछले साल नवंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के दौरान भारत के लिए खेला था. जिसके बाद उन्हें पिंडली की चोट के कारण बाहर कर दिया गया था. अक्षर पटेल पिछले महीने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 आई का हिस्सा थे, लेकिन समय पर पूरी तरह से ठीक होने में विफल रहने के बाद उन्हें बाहर कर दिया गया था. वे कोरोनावायरस से संक्रमित भी हुए थे.

कुलदीप यादव के लिए बढ़ी मुश्किलें

कुलदीप का बाहर होना उनके लिए एक और बाधा का संकेत देती है. उन्होंने पिछले कुछ वर्षों में भारत के लिए केवल कुछ ही मैचों में भाग लिया है और पिछले साल उनकी सर्जरी हुई थी. उन्हें पहले टेस्ट में श्रीलंका के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया था. जयंत यादव को उनसे आगे रखा गया था. हालांकि जयंत यादव को दोनों पारियों में एक भी सफलता नहीं मिली.

Also Read: रोहित शर्मा अपने पहले टेस्ट में पास, महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने कप्तान को दिये 10 में से इतने नंबर
पिंक बॉल से खेला जायेगा दूसरा टेस्ट

अक्षर पटेल की वापसी के बाद बेंगलुरू में दिन-रात्रि टेस्ट में उनके तीसरे स्पिनर के रूप में शामिल होने का काफी चांस है. पहले वनडे में भी भारत तीन स्पिनरों के साथ खेला था. ऐसे में जयंत यादव को बाहर बैठना पड़ सकता है. क्योंकि रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन जबरदस्त फॉर्म में हैं. अक्षर ने अपने टेस्ट करियर की शानदार शुरुआत की है, जिसमें उन्होंने 11.86 की शानदार औसत से सिर्फ पांच टेस्ट में 36 विकेट हासिल किए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें