11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर विस्फोट: पासबुक, ATM कार्ड और चेकबुक लेकर पुलिस टीम लगा रही तीन बैंकों का चक्कर, जानें पूरा मामला

जांच के क्रम में पाया गया कि बरामद किये गये बैंक संबंधित कागजात आंध्र बैंक, एसबीआइ और इलाहाबाद बैंक के हैं. इसके बाद एसएसपी के निर्देश पर बैंक दस्तावेजों की जांच के लिए इंस्पेक्टर रैंक के पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी.

भागलपुर के काजीवलीचक विस्फोट मामले में विगत कुछ दिनों से मलबे में मिले कागजात और दस्तावेजों की जांच के दौरान बैंक संबंधित कई जानकारियां पुलिस को मिली है. रविवार और सोमवार को मलबे की जांच के दौरान पुलिस ने कुछ बैंक के पासबुक, एटीएम कार्ड और चेक बुक बरामद किया है. इस पर नवीन मंडल, आरती कुमारी और संजय मंडल आदि लोगों का नाम लिखा हुआ है. जांच के क्रम में पाया गया कि बरामद किये गये बैंक संबंधित कागजात आंध्र बैंक, एसबीआइ और इलाहाबाद बैंक के हैं. इसके बाद एसएसपी के निर्देश पर बैंक दस्तावेजों की जांच के लिए इंस्पेक्टर रैंक के पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी.

बैंक प्रबंधन से मांगी गयी बैंक खातों की जानकारी

उक्त पदाधिकारी ने अपनी टीम के साथ उक्त तीनों बैंक में जा कर बैंक खातों के संबंधित जानकारी की मांग की है. कुछ बैंक खातों में पिछले कुछ माह में हुए ट्रांजेक्शन को खंगाला गया है. इसमें कई भागलपुर ही नहीं बल्कि बंगाल, झारखंड सहित भागलपुर के आसपास के जिलों से किये ट्रांजेक्शन का पता चला है. उक्त जानकारी के आधार पर पुलिस अब उन लोगों तक पहुंचने में लगी है जिनके साथ उक्त खातों से पैसों का लेन देन किया गया है. इसके अलावा लीलावती देवी और महेंद्र मंडल सहित उनके परिवार के अन्य सदस्यों के बैंक खातों की जानकारी भी बैंक प्रबंधन से मांगी गयी है.

बारूद कारोबार से अर्जित पैसों को चिटफंड कंपनी में किया था निवेश

बैंक के दस्तावेजों के साथ साथ भागलपुर पुलिस की टीम को घटनास्थल पर मौजूद मलबों के नीचे से कई चिट-फंड कंपनी और माइक्रो फाइनांस कंपनी का पासबुक व अन्य कागजात मिले हैं. इससे स्पष्ट है कि अवैध पटाखा और बारूद के कारोबार से जुड़े लोग गलत तरीके से अर्जित संपत्ति को इन चिट-फंड और माइक्रो फाइनेंस कंपनी में निवेश करते थे. उक्त कंपनी के तार कोलकाता से जुड़े हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें