15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

HBD Harmanpreet Kaur: वर्ल्ड कप में बनाया ऐसा रिकॉर्ड, जिसे आज तक कोई नहीं तोड़ पाया

भारतीस महिला टी-20 आई टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर का आज जन्मदिन है. उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसे रिकॉर्ड बनाए हैं, जिसे कोई तोड़ नहीं पाया है. वर्ल्ड कप में उनकी 171 रन की नाबाद पारी को आज भी याद किया जाता है. जिसकी बदौलत टीम इंडिया फाइनल में पहुंची थी.

महिला वर्ल्ड कप में भारतीय महिला दल की उपकप्तान हरमनप्रीत कौर का आज जन्मदिन है. आज निस्संदेह महिला क्रिकेट टीम दोहरा जश्न मना रही होगी. एक ओर अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस, दूसरी ओर टीम की एक बेहतरीन ऑलराउंडर का जन्मदिन. बता दें कि हरमनप्रीत कौर महिला टी-20 आई टीम की कप्तान भी हैं. वह आज 33 साल की हो गयी हैं.

वीरेंद्र सहवाग की हैं फैन

पंजाब में पैदा हुए ऑलराउंडर हरमनप्रीत कौर पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को अपना आदर्श मानती हैं, जिनकी खेलने की शैली में भी यह दिखाई देता है. कौर, जो सहवाग के मंत्र ‘गेंद को देखें, गेंद को हिट करें’ की कसम खाती हैं, बिग बैश लीग में शामिल होने वाली पहली भारतीय महिला या पुरुष क्रिकेटर हैं. बिग बैश लीग में कौर सिडनी थंडर के लिए खेली थी.

Also Read: महिला विश्व कप के वार्म अप मैच में टीम इंडिया ने दिखाया दम, हरमनप्रीत की शतक से दक्षिण अफ्रीका को हराया
2016 में बनी टीम इंडिया की टी-20 कप्तान

हरमनप्रीत कौर के पिता वॉलीबॉल और बास्केटबॉल खेलते थे. कौर को अप्रैल 2013 में कप्तानी सौंपी गई थी. और यह तब था, जब कौर ने स्पष्ट किया कि वह इस काम के लिए एकदम सही हैं, जिसके बाद नवंबर 2016 में, उन्होंने वर्तमान एकदिवसीय कप्तान मिताली राज की जगह ली. वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रृंखला के लिए उन्हें टी-20 आई टीम का कप्तान बनाया गया.

2017 में, उन्हें युवा मामले और खेल मंत्रालय द्वारा क्रिकेट के लिए प्रतिष्ठित अर्जुन पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था. आइए एक नजर डालते हैं उनकी शीर्ष पारियों पर…

171 बनाम ऑस्ट्रेलिया

2017 में भारत के तेजतर्रार ऑलराउंडर ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ नाबाद 171 रनों की पारी खेली, जिससे टीम इंडिया ने आईसीसी महिला विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में जगह बनायी थी. हरमनप्रीत कौर का यह रिकॉर्ड आज भी कोई नहीं तोड़ पाया है. वनडे में एक महिला क्रिकेटर द्वारा सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर की सूची में कौर छठे स्थान पर हैं. लेकिन वर्ल्ड कप में पहले.

Also Read: VIDEO: जब हरमनप्रीत की बैटिंग देख रोहित शर्मा करने लगे बारिश की दुआ! कौर ने खेली थी 171 रनों की विस्फोटक पारी
103 बनाम न्यूजीलैंड

2018 आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप में टी-20 आई में हरमनप्रीत कौर शतक लगाने वाली देश की पहली महिला बनीं. यह स्कोर उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाया. उनकी यादगार पारी में उन्होंने 8 छक्के और 7 चौके लगाए. कौर ने 49 गेंदों में यह सर्वोच्च स्कोर बनाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें