UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के चुनावी दंगल जारी है. छठे चरण के बाद आज सातवें और अंतिम चरण का मतदान हुआ. वाराणसी जिले में आने वाले वाराणसी कैंट विधानसभा सीट पर सातवें चरण में शाम पांच बजे तक 48 .5 प्रतिशत मतदान हुआ. वाराणसी जिले में शाम पांच बजे तक 58. 80 प्रतिशत मतदान हुआ. वाराणसी की भी 8 विधानसभा सीटों पर मतदान खत्म हो गया. मौजूदा समय में यहां की सभी छह सीटों पर भारतीय जनता पार्टी, जबकि एक- एक सीट पर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी और अपना दल (सोनेलाल) का कब्जा है.
वाराणसी कैंट विधानसभा सीट से बीजेपी ने सौरभ कुमार श्रीवास्तव को टिकट दिया है. उन्होंने कांग्रेस के अनिल श्रीवास्तव को 61,326 मतों से हराया. 2017 में यहां 55.20 प्रतिशत मतदान हुआ था. इस बार के चुनाव में यहां से बीजेपी ने सौरभ श्रीवास्तव, सपा ने पूजा यादव, बसपा ने कौशिक कुमार पांडेय और कांग्रेस ने राजेश मिश्रा को प्रत्याशी बनाया है.
वाराणसी कैंट का सियासी इतिहास
-
2017- सौरभ श्रीवास्तव- भाजपा
-
2012, 2007- ज्योत्सना श्रीवास्तव- भाजपा
-
2002, 1996- हरीश चंद्र (हरीश जी)- भाजपा
-
1993, 1991- ज्योत्सना श्रीवास्तव- भाजपा
-
1989- शत्रुघ्न प्रकाश- जेडी
-
1985- शतरुद्ध प्रकाश- एलकेडी
-
1980- मांडवी प्रसाद सिंह- इंक (आई)
-
वाराणसी कैंट विधानसभा में मतदाता
-
कुल मतदाता- 4,06,493
-
पुरुष- 2,29,786
-
महिला- 1,82,511