10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

India vs Sri Lanka, 1st Test: रविंद्र जडेजा के नाम दर्ज हुए अनोखा रिकॉर्ड, 49 साल बाद दोहराया इतिहास

रविंद्र जडेजा दुनिया के उन चुनिंदा खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गये हैं, जिसने टेस्ट मैच में एक पारी में 150 या उससे अधिक रन और फिर गेंदबाजी में 5 विकट भी चटकाये हैं. जडेजा ऐसा करने वाले दुनिया के 6ठे खिलाड़ी बन गये हैं.

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने मोहाली टेस्ट में इतिहास रच डाला है. उन्होंने बल्ले और गेंद से बेहतरीन प्रदर्शन किया. रडेजा ने भारत की ओर से 228 गेंदों में 17 चौकों और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 175 रन बनाये, जो गेंदबाजी में पहली पारी में 41 रन देकर 5 विकेट चटकाये और दूसरी पारी में 4 श्रीलंकाई बल्लेबाजों का शिकार किया. इस दौरान उन्होंने अनोखा रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज कर लिया है.

49 साल बाद रविंद्र जडेजा ने दोहराया इतिहास

रविंद्र जडेजा दुनिया के उन चुनिंदा खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गये हैं, जिसने टेस्ट मैच में एक पारी में 150 या उससे अधिक रन और फिर गेंदबाजी में 5 विकट भी चटकाये हैं. जडेजा ऐसा करने वाले दुनिया के 6ठे खिलाड़ी बन गये हैं. रविंद्र जडेजा ने 49 साल के इतिहास को दोहरा दिया है. जडेजा ने पहले यह कारनामा भारत के वीनू मांकड़ ने किया था. देखिये टेस्ट पारी में 150 या उससे अधिक रन और पांच विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की सूची.

वीनू मांकड़ (184 और 5/196) बनाम इंग्लैंड 1952

डेनिस एटकिंसन (219 और 5/56) बनाम ऑस्ट्रेलिया 1955

पोली उमरीगर (172* और 5/107) बनाम वेस्टइंडीज़ 1962

गैरी सोबर्स (174 और 5/41) बनाम इंग्लैंड 1966

मुश्ताक मोहम्मद (201 और 5/49) बनाम न्यूजीलैंड 1973

रविंद्र जडेजा (175* और 5/41) बनाम श्रीलंका 2022

एक दिन में एक ही खिलाड़ी को दो बार आउट करने का रिकॉर्ड भी जडेजा ने नाम

मोहाली टेस्ट में रविंद्र जडेजा ने ऑलराउंडर प्रदर्शन किया. उन्होंने पहले नाबाद 175 रन बनाये, तो गेंदबाजी में पहली पारी में 5 विकेट चटकाये. जबकि दूसरी पारी में 4 विकेट भी चटकाये. इस दौरान उन्होंने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. जडेजा ने श्रीलंका के बल्लेबाज सुरंगा लकमल को एक दिन में दो बार आउट किया. ऐसा करने वाले दुनिया के 7वें गेंदबाज बन गये हैं. इस सूची में ये खिलाड़ी शामिल हैं.

सी टर्नर ने बॉबी पील को 1895 में दो बार आउट किया था.

टीजे मैथ्यूज ने टी वार्ड को मैनचेस्टर 1912

एफ ट्रूमैन ने पंकज रॉय को मैनचेस्टर 1952

जिम लेकर द्वारा एन हार्वे मैनचेस्टर 1956

डी विटोरी द्वारा सी एमपोफू हरारे 2005

टी बोल्ट द्वारा डी सैमी वेलिंगटन 2013

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें