11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Election 2022: 10 मार्च से पहले प्रत्याशियों की अटकी सांसें, मंदिर-मस्जिद में प्रार्थना और दुआ का दौर

यूपी विधानसभा चुनाव के लिए 10 मार्च को मतगणना होनी है. इससे पहले प्रत्याशी मंदिर और मस्जिद में अपनी जीत की प्रार्थना और दुआ करने जाने लगे हैं.

Bareilly News: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए 10 मार्च को मतगणना होनी है. मतगणना करीब आते ही विधानसभा चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की भी धड़कनें बढ़ने लगीं हैं. 10 मार्च को होने वाली मतगणना में जीत मिले. इसके लिए बरेली की नौ विधानसभा से चुनाव लड़ने वाले 97 प्रत्याशी में से सभी जीत की उम्मीद लिए बैठे हैं.

चार सीट पर चुनावी मुकाबला काफी नजदीक

बरेली की नौ में से चार सीट पर चुनावी मुकाबला काफी नजदीक का होने की उम्मीद है. मगर, सभी नौ विधानसभा सीट के प्रत्याशी ईश्वर की शरण में पहुंच चुके हैं. कोई मंदिरों में जाकर जीत के लिए भगवान और देवताओं की पूजा अर्चना कर प्रसाद चढ़ा रहे हैं, तो वहीं कुछ ने गंगा स्नान कर मां गंगा से भी जीत के लिए आशीर्वाद लिया है.

दरगाह पर दुआएं मांग रहे प्रत्याशी

बरेली के कई प्रत्याशियों ने हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती, अजमेर (राजस्थान) समेत अन्य दरगाह पर भी चादर पोशी कर दुआएं मांगी हैं. इसके साथ ही कुछ कलीयर और अन्य दरगाह पर भी दुआएं मांग रहे हैं.प्रत्याशियों के साथ ही उनके परिजन और समर्थक भी मन्नतें मांग रहे हैं.

Also Read: UP Election 2022: सातवें चरण के लिए सुरक्षा के खास इंतजाम, इन बूथों पर रहेगी पुलिस-प्रशासन की नजर
बरेली कैंट और नवाबगंज हॉट सीट पर कांटे की टक्कर

जिले में नौ विधानसभा सीट हैं. यहां की बरेली कैंट और नवाबगंज विधानसभा सीट पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं. सपा-भाजपा के बीच कांटे की टक्कर है. नवाबगंज विधानसभा सीट से भाजपा विधायक केसर सिंह की मृत्यु के बाद भाजपा ने डॉ. एमपी आर्य को उतारा है, जबकि सपा ने पांच बार के विधायक और पूर्व मंत्री भगवत शरण गंगवार को टिकट दिया है.

Also Read: UP Election Result 2022: मतगणना से पहले डीएम ने तय की प्रत्याशियों की अधिकार सीमा, जारी की गाइडलाइन
बरेली कैंट पर सभी की निगाहें

इसके साथ ही बरेली कैंट से सपा ने पूर्व मेयर सुप्रिया ऐरन को टिकट दिया है. उनके पति पूर्व मंत्री एवं पूर्व सांसद प्रवीण सिंह ऐरन जिले की राजनीति में मजबूत सियासी माने जाते हैं. यहां से भाजपा ने पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं वर्तमान भाजपा के कोषाध्यक्ष राजेश अग्रवाल का टिकट काटकर सियासत के नए चेहरे संजीव अग्रवाल को टिकट दिया है.

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें