UP Election 2022: चंदौली जिले की चकिया (सुरक्षित) विधानसभा सीट पर 2017 के विधानसभा चुनाव में कुल 64.23 प्रतिशत वोट पड़े. इस चुनाव में बीजेपी विधायक शारदा प्रसाद ने बसपा के जितेंद्र कुमार को 20,063 मतों के अंतर से हराया था. केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का पैतृक गांव भभौरा चकिया विधानसभा सीट के अंतर्गत ही आता है.
-
2017- शारदा प्रसाद- बीजेपी
-
2012- सत्य प्रकाश सोनकर-सपा
-
2007- जितेंद्र कुमार- बसपा
-
2002- शिव तपस्या पासवान- बीजेपी
-
1996- सत्य प्रकाश सोनकर- सपा
चकिया जिले से वर्तमान विधयाक बीजेपी के शारदा प्रसाद हैं. 2022 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने कैलाश खरवार, सपा ने जितेंद्र कुमार, बसपा ने विकास गौतम आजाद, जबकि कांग्रेस ने रामसुमेर को प्रत्याशी बनाया है. चकिया में आखिरी और सातवें चरण के तहत 7 मार्च को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा. नतीजे 10 मार्च को आएंगे.
-
कुल मतदाता- 3,67,618
-
पुरुष- 1,95,892
-
महिला- 1,71,726
-
रोजगार के लिए बढ़ता पलायन
-
सिंचाई और पेयजल की समस्याएं हैं
-
गंदगी, पानी, सीवर जाम की समस्याएं हैं.
-
जर्जर सड़कों के निर्माण की कोई सुनवाई नहीं है