15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Meesho Best Deal: 298 रुपये में मिल रहा यह धाकड़ वायरलेस ईयरफोन नेकबैंड, छूट न जाए ऑफर

Meesho Best Deal: हम आपको बताने जा रहे हैं ऑनलाइन शॉपिंग साइट meeso पर मौजूद एक डील के बारे में, जिसके तहत ONE Plus Bullet Wireless 3 Earphone Neckband को मात्र 298 रुपये में खरीदा जा सकता है.

Meesho Best Deal: ऑनलाइन बाजार (online shopping) यानी ई-कॉमर्स (e-commerce) स्पेस में हर रोज कई ऑफर्स (discount & offers) आते-जाते हैं. कई बार ये इतने आकर्षक होते हैं कि इनपर हमारी नजरें एकदम से ठहर जाती हैं. लेकिन ज्यादा बढ़िया ऑफर के चक्कर में ठगे जाने का भी डर होता है, ऐसे में सतर्कता (fraud alert) जरूरी है.

100 रुपये का कैशबैक

हम आपको बताने जा रहे हैं ऑनलाइन शॉपिंग साइट मीसो (meesho) पर मौजूद एक डील के बारे में, जिसके तहत वन प्लस का बुलेट वायरलेस ईयरफोन नेकबैंड (ONE Plus Bullet Wireless 3 Earphone Neckband) मात्र 398 रुपये में खरीदा जा सकता है. मीसो पर अकाउंट बनाकर पहले ऑर्डर पर आप यह प्रोडक्ट मंगाकर 100 रुपये की छूट पा सकते हैं (100 discount on 1st order). इस तरह यह नेकबैंड केवल 298 रुपये में आपका हो सकता है.

Undefined
Meesho best deal: 298 रुपये में मिल रहा यह धाकड़ वायरलेस ईयरफोन नेकबैंड, छूट न जाए ऑफर 2
प्रोडक्ट डीटेल्स

Meesho पर दी गई जानकारी के अनुसार, इस प्रोडक्ट का नाम वनप्लस बुलेट वायरलेस 3 ईयरफोन नेकबैंड (ONE Plus Bullet Wireless 3 Earphone Neckband) है. यह सभी स्मार्टफोन्स के साथ कंपैटिबल है. इसमें माइक सपोर्ट दिया गया है. यह ब्लूटूथ वर्जन 4.1 को सपोर्ट करता है. चार्जिंग के लिए इसमें माइक्रो यूएसबी (Micro USB) पोर्ट दिया गया है. इसकी बैटरी फुल चार्ज होने में दो घंटे लगते हैं और इसका बैटरी बैकअप 10 घंटे का है. इसमें कंट्रोल बटन दिया गया है. प्ले टाइम 10 घंटे का है. इसमें डायनैमिक ड्राइवर 10mm दिया गया है. इससे आप अपना स्मार्टफोन कनेक्ट कर 10 मीटर तक की दूरी से ऑपरेट कर सकते हैं. इस स्पोर्ट्स ईयरफोन में नॉइज कैंसेलिंग फीचर दिया गया है और यह स्वेट प्रूफ और वॉटर रेजिस्टेंट है. वनप्लस का यह मेड इन चाइना ब्लूटूथ ईयरफोन फ्लेक्सिबल डिजाइन के साथ आता है. इससे आपको इसे छोटे पॉकेट में कैरी करने में सहूलियत होगी.

जांच-परख कर करें ऑर्डर

यहां आपको बता दें कि हमने आपको जो प्रोडक्ट की जानकारी दी है, वह मीसो की वेबसाइट पर दी गई जानकारी पर आधारित है. हमारी सलाह है कि ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान आप प्रोडक्ट को देख-समझकर, उसकी रिव्यू चेक करने के बाद ही ऑर्डर फाइनल करें. इससे आपके सामने ठगे जाने का खतरा नहीं रहेगा.

Also Read: OnePlus लाया नये धांसू TWS ईयरबड्स, इसके फीचर्स दीवाना बना देंगे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें