पटना. होली को लेकर शराब तस्कर सक्रिय हो चुके हैं. पटना जिला में पुलिस की सक्रियता के कारण प्रतिदिन कई लीटर देशी व अंग्रेजी शराब की खेप बरामद की जा रही है. लेकिन शराब तस्करों को पकड़ने के लिए जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन ने भी अपनी तैयारी कर ली है. शुक्रवार को जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह व एसएसपी डॉ मानवजीत सिंह ढिल्लो ने संयुक्त रूप से पटना जिले के एसडीओ, एसडीपीओ, थानाध्यक्षों व उत्पाद विभाग के अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की और शराब तस्करों को पकड़ने और शराब बरामद करने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.
इस दौरान गंगा तटों व उससे जुड़े क्षेत्रों पर निगाह रखने के लिए तीन ड्रोन की व्यवस्था की गयी है. इसके अलावे 22 दो पहिया वाहन और तीन मोटर बोट द्वारा सघन गश्ती की जाएगी. इसके साथ ही सात टीमों का गठन किया गया है, जिसमें उत्पाद विभाग व पुलिस के पदाधिकारी व कर्मी तैनात रहेंगे. जिलाधिकारी ने समीक्षा के दौरान पाया कि जिला में जब्त शराब की मात्रा 14 लाख 76 हजार 856 लीटर है. जबकि विनष्टीकरण के लिए पारित आदेश 13 लाख 32 हजार 198 लीटर है.
पटना. कदमकुआं थाना क्षेत्र के पार्क रोड स्थित शुक्रवार को बिजली ऑफिस के पीछे बाउंड्री के सटे 672 बोतल विदेशी शराब पुलिस ने बरामद कर लिया है. कदमकुआं थानाध्यक्ष विमलेंदु कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह छापेमारी की गयी. पुलिस जब मौके पर पहुंची दो युवक स्कूटी पर सवार थे, पुलिस को देख दोनों भाग निकले और स्कूटी वहीं पर छोड़ दिया.
Also Read: Bihar News: शराबी पति को गिरफ्तार करवा कर पुलिस से बोली पत्नी… इसे कड़ी से कड़ी सजा दीजिएगा साहब
पुलिस ने स्कूटी को जब्त कर लिया है वही मौके से 90 एमएल की 972 पीस अंग्रेजी अवैध शराब की खेप बरामद कर ली. मिली जानकारी के अनुसार होली को लेकर यह खेप मंगवाया गया था. वहीं पुलिस स्कूटी नंबर से अपराधियों की तलाश में जुट गयी है. इधर, शुक्रवार को विशेष चेकिंग में पटना जंक्शन प्लेटफॉर्म संख्या एक पर गाड़ी संख्या 12368 विक्रमशिला एक्सप्रेस में 80 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया.