26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Russia Ukraine Crisis: ‘ऑपरेशन गंगा’ के तहत अब तक यूक्रेन के पड़ोसी देशों से वापस लाए गए 10,800 भारतीय

Ukraine Crisis यूक्रेन के खिलाफ रूस की सैन्य कार्रवाई के बीच युद्ध प्रभावित देश से सभी भारतीय नागरिकों को स्वदेश लाने का सिलसिला जारी है. ऑपरेशन गंगा के तहत 48 उड़ानें अब तक यूक्रेन से लगभग 10,348 भारतीयों को लेकर भारत पहुंचीं हैं. अगले 24 घंटों में 16 और फ्लाइट शेड्यूल हैं.

Russia Ukraine War यूक्रेन के खिलाफ रूस की सैन्य कार्रवाई के बीच युद्ध प्रभावित देश से सभी भारतीय नागरिकों को स्वदेश लाने का सिलसिला जारी है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि हमारी पहली एडवाइजरी जारी होने के बाद 20,000 से अधिक भारतीय नागरिक यूक्रेन से भारत लौटे हैं. अरिंदम बागची ने कहा कि ऑपरेशन गंगा (Operation Ganga) के तहत 48 उड़ानें अब तक यूक्रेन से लगभग 10,348 भारतीयों को लेकर भारत पहुंचीं हैं. अगले 24 घंटों में 16 और फ्लाइट शेड्यूल हैं.

कुछ लोग अभी भी यूक्रेन में, लगातार शेड्यूल करते रहेंगे फ्लाइट: अरिंदम बागची

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि अगले 24 घंटों में 16 फ्लाइट भारत पहुंचने के बाद लगभग ऐसे सभी भारतीय भारत पहुंच जाएंगे, जो यूक्रेन बॉर्डर पार करके पड़ोसी देशों में पहुंचे हैं. कुछ लोग अभी भी यूक्रेन में हैं. हम आगे भी लगातार फ्लाइट शेड्यूल करते रहेंगे. वहीं, नागर विमानन मंत्रालय ने कहा कि यूक्रेन में युद्ध के कारण फंसे लोगों को वापस लाने के लिए शनिवार को भारतीय वायु सेना की चार उड़ानों के साथ ही 11 नागरिक उड़ानों का परिचालन किया जाएगा.


हरजोत सिंह के इलाज का खर्च भारत सरकार करेगी वहन

यूक्रेन के कीव में फंसे घायल भारतीय छात्र हरजोत सिंह पर बोलते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि भारत सरकार हरजोत सिंह के इलाज का खर्च उठाएगी. उन्होंने कहा कि हम उनकी मेडिकल स्थिति की जानकारी जुटाने में लगे हैं. संघर्ष क्षेत्र में होने के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें