26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Himachal Pradesh Budget: हिमाचल प्रदेश सरकार ने बजट में वृद्धावस्था पेंशन बढ़ायी, आयु सीमा घटायी

Himachal Pradesh Budget 2022-23: मुख्यमंत्री, जिनके पास राज्य के वित्त मंत्रालय का भी प्रभार है उन्होंने विधायक क्षेत्र विकास निधि वर्तमान की 1.80 करोड़ रुपये से बढ़ाकर दो करोड़ रुपये करने की घोषणा की.

Himachal Pradesh Budget: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शुक्रवार को वित्त वर्ष 2022-23 के लिए विधानसभा में बजट पेश करते हुए मासिक वृद्धावस्था पेंशन 1,001 रुपये से बढ़ाकर 1,500 रुपये करने की घोषणा की. इस सरकार का पांचवां और अंतिम बजट पेश करते हुए ठाकुर ने वृद्धावस्था पेंशन का लाभ उठाने के लिए आयुसीमा 70 वर्ष से घटाकर 60 वर्ष करने की भी घोषणा की. इस पेंशन के लिए आय सीमा नहीं रखी गई है.

मुख्यमंत्री, जिनके पास राज्य के वित्त मंत्रालय का भी प्रभार है उन्होंने विधायक क्षेत्र विकास निधि वर्तमान की 1.80 करोड़ रुपये से बढ़ाकर दो करोड़ रुपये करने की घोषणा की. इसमें 20 लाख रुपये की वृद्धि की गई है. प्रदेश में दिसंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं, उससे पहले इस सरकार का यह अंतिम बजट है। ठाकुर ने कहा कि उनकी सरकार के दौरान विधायक क्षेत्र विकास निधि कोष में 90 लाख रुपये बढ़ाए गए हैं. उन्होंने अगले वित्त वर्ष के लिए विधायकों के विवेकाधीन अनुदान को दस लाख रुपये से बढ़ाकर 12 लाख रुपये करने की भी घोषणा की. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में 1000 नए आंगनवाड़ी भवन बनाए जाएंगे और चिकित्सकों के 500 नए पदों का सृजन किया जाएगा.

सरकारी कर्मचारियों ने हिमाचल विधानसभा के बाहर धरना वापस लिया

‘नई पेंशन योजना कर्मचारी महासंघ’ ने शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश विधानसभा का घेराव करने का आह्वान वापस ले लिया है. महासंघ प्रमुख प्रदीप ठाकुर ने प्रेस को दिए एक बयान में कहा कि शिमला में किसी विरोध की कोई योजना नहीं है और भविष्य की कार्रवाई पर फैसला करने के बाद आंदोलन तेज किया जाएगा. इससे पहले महासंघ की राज्य विधानसभा के बाहर शुक्रवार को भी धरना जारी रखने की योजना थी. पुलिस ने हालांकि बृहस्पतिवार को उनके सदस्यों को धरनास्थल से हटा दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें