UP Election 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) शुक्रवार यानी आज वाराणसी शहर के विभिन्न इलाकों में रोड शो करेंगे. पीएम मोदी के रोड शो की शुरूआत मलदहिया स्थित सरदार पटेल की मूर्ति से शुरू होकर लहुराबीर, मैदागिन और काशी विश्वनाथ मंदिर होते हुए गोदौलिया से बीएचयू तक होगा. संबंधित कार्यक्रम की जानकारी काशी क्षेत्र अध्यक्ष महेश चंद्र श्रीवास्तव ने दी.
पीएम मोदी द्वारा वाराणसी के मलदहिया चौराहे से रोड शो का प्रारम्भ दोपहर 2 बजे से किया जाएगा. रोड शो यहां से लहुराबीर, कबीरचौरा, मैदागिन से होते हुए चौक होते हुए बाबा विश्वनाथ के धाम तक जाएगी. वहां रोड शो से उतरकर पीएम मोदी बाबा के दर्शन पूजन करेंगे. वहां रोड शो का औपचारिक समापन होगा.
दर्शन करने के पश्चात पीएम मोदी गौदौलिया, मदनपुरा, अस्सी होते हुए काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सामने पण्डित मदन मोहन मालवीय के प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्पार्चन कर के रात्रि प्रवास के लिए बरेका गेस्ट हाउस के लिए निकल जाएंगे.
5 मार्च को पीएम रोहनिया और सेवापुरी विधानसभा में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. वाराणसी की पांच विधानसभा को लेकर खजूरी में एक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया है, जिसे पीएम मोदी संबोधित करेंगे. इसमें सभी ग्रामीण अंचल के लोग जुड़ेंगे. इस रोड शो को लेकर बनारस की जनता का उत्साह बहुत ज्यादा है.
Also Read: UP Election 2022 : वाराणसी में ममता बनर्जी और अखिलेश यादव की चुनावी जनसभा में कार्यकर्ताओं का हंगामा
महेश चंद्र श्रीवास्तव का कहना है कि अखिलेश यादव ने जानबूझकर कर पीएम मोदी के रोड शो वाले दिन अपने रोड शो के कार्यक्रम का आयोजन तैयार किया है. उन्हेंने ऐसा पीएम मोदी के कार्यक्रम के बाद प्लानिंग की है. उन्होंने कहा कि, अखिलेश यादव का रोड शो फ्लॉप हो जाएगा. यूपी के 56 विधानसभा के अंतिम चरण के वोट पर बनारस में होने जा रहे पीएम मोदी के रोड शो से फर्क पड़ेगा.
रिपोर्ट- विपिन सिंह