Bareilly Road Accident News : बरेली जिले में गुरुवार को तीन अलग-अलग बाइक भिड़ंत में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बदायूं रोड के भमौरा थाना क्षेत्र के गांव नगला निवासी नरेंद्र कुमार (28 वर्ष) अपने बीमार भाई मुनेंद्र को दवा दिलाने नगर पालिका आंवला के गांव सेंधा में डॉक्टर के पास बाइक से जा रहा था. इसी दौरान इफको फैक्ट्री के पास दूसरी बाइक से भिड़ंत हो गई, जिसके चलते नरेंद्र और मुनेंद्र घायल हो गए. दोनों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां नरेंद्र की मौत हो गई. उसके भाई का इलाज चल रहा है.
Also Read: Bareilly News: बरेली प्रशासन ने 98 प्रत्याशियों को भेजा पत्र, जारी किया यह फरमान
फरीदपुर थाना क्षेत्र के निवासी इरशाद अपने भतीजे दिलशाद के साथ बाइक से भोजीपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में गया था. यहां से लौटते समय भोजीपुरा के पाऊंनगला गांव के पास बाइक की बाइक से टक्कर हो गई. दोनों घायलों को इलाज के लिए भर्ती कराया. मगर, इसमें इरशाद (20 वर्ष) की इलाज के दौरान मौत हो गई. दिलशाद की हालत गंभीर है.
Also Read: बरेली-रामपुर में मतगणना से पहले एडीजी ने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा का लिया जायजा, कही यह बात
रामपुर जनपद के बिलासपुर थाना क्षेत्र के गांव खजुरिया निवासी राजेंद्र (35 वर्ष) की बाइक हाइवे पर भिड़ गई, जिसके चलते राजेंद्र को काफी चोट लग गई. उनको गंभीर हालत में नैनीताल रोड के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां गुरुवार रात राजेद्र की इलाज के दौरान मौत हो गई. इस हादसे में तीन अन्य लोग घायल हुए हैं.
पुलिस ने तीनों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया. इसके साथ ही पांचों घायलों का इलाज चल रहा है. मृतकों के घर में कोहराम मचा है.
रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली