Aligarh News: आईपीएल की तर्ज़ पर अलीगढ़ में पहली बार 4 मार्च से आयोजित होने जा रहे अलीगढ़ प्रो कबड्डी लीग मिट्टी पर न होकर 4 लाख के मैट पर होगी. लीग में विजेता- उपविजेता को 3 फीट ऊंची ट्रॉफी दी जाएगी.
अधिकतर कबड्डी पारंपरिक रूप से मिट्टी में खेली जाती है, परंतु अलीगढ़ में पहली बार आईपीएल की तर्ज पर होने जा रहे कबड्डी लीग के मैच 4 मार्च से 4 लाख के महंगे मैट पर खेले जाएंगे. 4 मार्च को लीग का उद्घाटन होगा. साथ ही 4,5, 6 मार्च को श्री वार्ष्णेय कॉलेज के इंडोर क्रीडा हाल में 8 टीमों के बीच 28 मैच खेले जाएंगे.
Also Read: Aligarh News: अलीगढ़ प्रो कबड्डी लीग 4 से 6 मार्च तक, 8 टीमों के होंगे 28 मैच
अलीगढ़ नगर निगम के नगर आयुक्त गौरांग राठी व अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार गुप्ता ने तीन फुट ऊंची विशाल ट्रॉफी का अनावरण किया, जो अलीगढ़ प्रो. कबड्डी लीग के विजेता और उपविजेता को दी जाएगी. साथ ही चयनित कबड्डी लीग के आठ टीमों को दी जाने वाली किट, ट्रैक, सूट, किट बैग, कबड्डी प्लेन शूज आदि का अनावरण अलीगढ़ के सहायक पुलिस अधीक्षक पुनीत द्विवेदी ने किया.
Also Read: Aligarh News: अलीगढ़ प्रो कबड्डी लीग में लगी बोली, बनीं 8 टीमें, इन खिलाड़ियों का हुआ चयन
अलीगढ़ प्रो कबड्डी लीग में 8 टीमें बनाई गई हैं, जिनके बीच मुकाबले होंगे. ये टीमें हैं…
-
महावीर पार्क बुल्स
-
सर्राफ ईगल्स
-
छर्रा लायन
-
आभा ग्रांट
-
रॉयल अलीगढ़ नगर निगम
-
सराय मानसिंह टाइगर
-
नई दुनिया रॉकस्टार
-
कौड़ियागंज पैंथर
रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़