13.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs SL: अश्विन 5 विकेट लेते ही तोड़ देंगे कपिल देव का रिकॉर्ड, बन जाएंगे भारत के दूसरे सबसे सफल बॉलर

मोहाली टेस्ट में रविचंद्रन अश्विन अगर 5 या उससे अधिक विकेट लेने में कामयाब होते हैं, तो वह भारत के दूसरे सबसे सफल टेस्ट गेंदबाज कपिल देव के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे और उनका स्थान ले लेंगे.

भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के बीच 4 मार्च से दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा. मोहाली के ऐतिहासिक ग्राउंड में जब विराट कोहली (virat kohli) कदम रखेंते तो पूरा देश उनकी उपलब्धि पर गौरव महसूस करेगा. क्योंकि यह उनके करियर का 100वां टेस्ट होगा. इधर मोहाली टेस्ट कई मायनों में खास होने वाला है. कोहली के 100वें टेस्ट के अलावा यह श्रीलंका का 300वां टेस्ट होगा. साथ ही अगर भारत के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) पहले टेस्ट में 5 विकेट लेने में कामयाब होते हैं, तो उनके नाम बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा.

आर अश्विन तोड़ सकते हैं कपिल देव का रिकॉर्ड

मोहाली टेस्ट में रविचंद्रन अश्विन अगर 5 या उससे अधिक विकेट लेने में कामयाब होते हैं, तो वह भारत के दूसरे सबसे सफल टेस्ट गेंदबाज कपिल देव के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे और उनका स्थान ले लेंगे. दरअसल अश्विन इस समय 84 मैचों की 158 पारियों में 430 विकेट लेकर भारत के तीसरे सबसे सफल गेंदबाज हैं. उनसे आगे कपिल देव के 434 विकेट हैं और अनिल कुंबले जो भारत की ओर से सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं, उनके 619 विकेट हैं. अश्विन अगर 5 विकेट ले लेते हैं, तो वह कपिल देव से आगे निकल जाएंगे और भारत के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज बन जाएंगे.

Also Read: ICC Test Rankings: टेस्ट रैंकिंग में अश्विन का जलवा बरकरार, रोहित शर्मा और विराट कोहली टॉप 10 में बरकरार

मोहाली टेस्ट के लिए अश्विन ने किया जमकर अभ्यास

श्रीलंका से भिड़ंत के लिए स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने मोहाली में जमकर पसीना बहाया है. उनके फिटनेस के उप कप्तान जसप्रीत बुमराह ने बताया था कि अश्विन अपनी चोट से अच्छी तरह उबर रहे हैं और वह श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट शृंखला से पहले अभ्यास के दौरान सहज नजर आ रहे हैं. चोट के कारण अश्विन हाल में वेस्टइंडीज और श्रीलंका के खिलाफ सीमित ओवरों की शृंखला में नहीं खेल पाये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें