सीतामढ़ी अंतर्गत मेजरगंज प्रखंड के मरपा सिरपाल बसबिट्टा में बुधवार की रात डकैतों ने बम विस्फोट कर सीमेंट व्यवसायी सह मुखिया प्रत्याशी रहे पुनीत लाल दास के घर से पांच लाख नकद, 17.50 लाख का आभूषण व दो मोबाइल लूट लिया. घटना को अंजाम देने के बाद ग्रामीणों की घेराबंदी होते देख बमबारी करते हुए डकैत नेपाल बॉर्डर की ओर भाग निकले.
गृहस्वामी के पुत्र चंद्रिका दास के अनुसार 12 डकैत घर के अंदर घुस गये. परिवार के सदस्यों को बंधक बना कर एक घंटे तक सभी कमरों में लूटपाट की. डकैती की भनक लगने पर स्थानीय चौकीदार राम नारायण सिंह व रामसागर राय के शोर मचाने पर डकैतों ने चौकीदार को निशाना बनाकर बम विस्फोट किया. डकैतों की उम्र 20 से 40 वर्ष के बीच की थी.
सूचना मिलने पर पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची. लूटे गए दो मोबाइल के लोकेशन के आधार पर घटनास्थल से तीन किलोमीटर दूर नेपाल के बलरा गांव के समीप पुलिस टीम पहुंची. अनुमान लगाया गया कि घटना को अंजाम देकर नेपाल सीमा में डकैत प्रवेश कर गये. गुरुवार को सुबह बैरगनिया से एसएसबी का श्वान दस्ता बुलाया गया. जहां बसबिट्टा कैंप इंचार्ज गोविंद लाल, स्थानीय थाना के एसआई रामाशंकर सिंह व प्रदीप कुमार ने सशस्त्र जवानों के साथ दो घंटे तक सुराग तलाशने का प्रयास किया. नेपाल सीमा तक पहुंच कर श्वान दस्ता लौट गया.
Also Read: यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई के क्रेज से आम से लेकर खास तक हैरान, सीएम नीतीश ने कहा- ये राष्ट्रीय समस्या
नेपाल बॉर्डर से करीब दो सौ गज की दूर पर भारतीय क्षेत्र में एक बम विस्फोट हुआ. छानबीन करने पर पता चला कि खेत में रखा बम विस्फोट किया है. गृहस्वामी पुनीत लाल दास के पांच पुत्र हैं. गृहस्वामी के बड़े पुत्र चंद्रिका कुमार दास के बयान पर डेढ़ दर्जन अज्ञात डकैतों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
घटना को लेकर पुलिस बारीकी से जांच-पड़ताल कर रही है. श्वान दस्ता का सहारा भी लिया जा रहा है. अब तक जांच में प्रथम दृष्टया यह कहा जा सकता है कि नेपाली डकैतों ने घटना को अंजाम दिया है. स्थानीय स्तर पर भी असामाजिक तत्वों की संलिप्तता समेत अन्य बिंदुओं पर जांच की जा रही है.
हर किशोर राय, एसपी.
Published By: Thakur Shaktilochan