UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के चुनावी दंगल जारी है. पांचवे चरण के बाद आज छठे चरण का मतदान हुआ. देवरिया जिले में आने वाले रुद्रपुर विधानसभा सीट पर भी छठे चरण में मतदान हुआ. देवरिया जिले में शाम पांच बजे तक 51.50 प्रतिशत मतदान हुआ. मौजूदा समय में देवरिया जिले की सात विधानसभा सीटों में से 6 पर भारतीय जनता पार्टी, तो एक पर समाजवादी पार्टी का कब्जा है.
रुद्रपुर विधानसभा सीट से इस समय बीजेपी के जय प्रकाश निषाद विधायक हैं. उन्होंने 2017 के चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार अखिलेश प्रताप सिंह को हराया. इससे पहले 2012 में यहां से कांग्रेस के अखिलेश प्रताप सिंह, 2007 में बसपा के सुरेश तिवारी, 2002 में सपा के अनुग्रह नारायण सिंह,1996 में बीजेपी के जय प्रकाश निषाद विधायक बने. इस बार के चुनाव में यहां से बीजेपी ने जय प्रकाश निषाद, सपा ने प्रदीप यादव, बसपा ने सुरेश तिवारी और कांग्रेस ने अखिलेश प्रताप सिंह को प्रत्याशी बनाया है. यहां पिछली बार 56.06 प्रतिशत मतदान हुआ था.
रुद्रपुर विधानसभा में मतदाता
कुल मतदाता- 2,99,091
पुरुष- 1,66,926
महिला- 1,32,159
अन्य- 6