UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के चुनावी दंगल जारी है. यहां पांच चरणों में चुनाव हो चुके है. जिसके बाद आज छठे चरण का मतदान हुआ. बलरामपुर जिले में आने वाले गैंसड़ी विधानसभा सीट पर भी पांचवें चरण में मतदान हुआ. बलरामपुर जिले में शाम 5 बजे तक 48.53 प्रतिशत मतदान हुआ.
गैंसड़ी विधानसभा सीट उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में आती है. 2017 में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी शैलेश कुमार सिंह ने बहुजन समाज पार्टी के अलाउद्दीन को 2303 वोटों से हराया था.
-
1985- अरुण प्रताप सिंह- कांग्रेस
-
1989- अकबपल हसन- कांग्रेस
-
1991- बिंदुलाल- बीजेपी
-
1993- शिव प्रताप यादव- सपा
-
1996- बिंदुलाल-बीजेपी
-
2002- शिव प्रताप यादव- बसपा.
-
2007- अलाउद्दीन-बसपा
-
2012- शिव प्रताप यादव- सपा
-
2017- शैलेश कुमार सिंह- बीजेपी
-
वर्तमान में बीजेपी के शैलेश कुमार सिंह ‘शैलू’ विधायक है.
-
इनकी उम्र 43 वर्ष है.
-
इन्होंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से स्नातकोत्तर और एलएलबी किया है.
-
गैंसड़ी विधानसभा क्षेत्र में मुस्लिम मतदाताओं की अच्छी संख्या है.
-
इस सीट पर सामान्य वर्ग के मतदाता निर्णायक भूमिका निभाते हैं.
-
यहां करीब 22 फीसदी सामान्य, 22 फीसदी अनुसूचित जाति और 20 फीसदी ओबीसी वर्ग के मतदाता हैं.
-
ब्राह्मण-9%
-
क्षत्रिय-10%
-
कायस्थ-0.5%
-
अन्य-2.5%
-
यादव-07%
-
वर्मा-5%
-
तेली-3%
-
अन्य :- 5%
-
चमार-6%
-
कोरी-3%
-
पासी-4%
-
कुल मतदाता (अनुमानित) : 3,54,635
-
पुरुष : 1,92,115
-
महिला : 1,62, 498
-
बाढ़
-
कटान
-
सड़क
-
बिजली
-
पानी
-
सिंचाई की समस्या
-
युवाओं को रोजगार