भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के बीच 4 मार्च से मोहाली में पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा. लेकिन मुकाबला शुरू होने से पहले श्रीलंकाई टीम को बड़ा झटका लगा है. स्टार बल्लेबाज कुशाल मेंडिस (Kusal Mendis) पहले टेस्ट से बाहर हो गये हैं.
कुशाल मेंडिस के मांसपेशियों में खिंचाव, डिकवेला लेंगे जगह
कुशाल मेंडिस मांसपेशियों में खिंचाव के कारण भारत के खिलाफ शुक्रवार से शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे. उनकी जगह विकेटकीपर बल्लेबाज निरोशन डिकवेला को टीम में शामिल किया गया है.
Also Read: India vs Sri Lanka: रोहित शर्मा ने टेस्ट में भारत की सफलता का श्रेय विराट कोहली को दिया
बायो बबल उल्लंघन करने के आरोप में डिकवेला पर लगा था एक साल का बैन
विकेटकीपर बल्लेबाज निरोशन डिकवेला को बायो बबल का उल्लंघन करने के लिये एक साल का प्रतिबंध झेलना पड़ा. हालांकि अब उनका प्रतिबंध का समय पूरा हो चुका है और टीम से जुड़ भी गये है. पिछले साल इंग्लैंड दौरे में बायो बबल का उल्लंघन करने पर मेंडिस और डिकवेला पर प्रतिबंध लगाया गया था.
भारत के खिलाफ टी20 सीरीज भी नहीं खेल पाये थे मेंडिस
मेंडिस का इस दौरे में चयन फिटनेस पर निर्भर था. वह भारत के खिलाफ टी20 शृंखला में भी नहीं खेल पाये थे. करुणारत्ने ने पहले टेस्ट की पूर्व संध्या पर कहा, डिकवेला विकेटकीपर होंगे. दुष्मंथा चमीरा को आराम दिया जाएगा और वह दिन रात्रि टेस्ट के लिये उपलब्ध रहेंगे जबकि मेंडिस नहीं खेल पाएंगे.
श्रीलंका खेलेगा अपना 300वां टेस्ट
श्रीलंका का यह 300वां टेस्ट मैच होगा जबकि भारतीय स्टार विराट कोहली अपना 100वां मैच खेलेंगे. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने मैच के लिये स्टेडियम की क्षमता के 50 प्रतिशत दर्शकों की उपस्थिति की अनुमति दी जिस पर करुणारत्ने ने खुशी व्यक्त की. करुणारत्ने कहा, अपने देश के 300वें टेस्ट मैच में कप्तानी करना शानदार अहसास है. मुझे इसकी उम्मीद नहीं थी. यह मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है. मैं श्रीलंका के लिये सर्वश्रेष्ठ परिणाम प्राप्त करने की पूरी कोशिश करूंगा. उन्होंने कहा, मुझे पता चला कि यह विराट का 100वां टेस्ट है. बीसीसीआई ने 50 प्रतिशत दर्शकों को अनुमति देकर अच्छा फैसला किया.
श्रीलंका ने श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल के बनाया खास रणनीति
श्रीलंका की तैयारियों के बारे में उन्होंने कहा, श्रीलंकाई खिलाड़ी कड़ी मेहनत कर रहे हैं और सभी अच्छी स्थिति में हैं. उम्मीद है कि वे दोनों टेस्ट मैचों में अच्छी फॉर्म दिखाएंगे. करुणारत्ने ने कहा कि टीम के पास श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल जैसे युवा भारतीय बल्लेबाजों के लिये खास रणनीति है, जिन्हें अनुभवी अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा की जगह लिया जा सकता है. उन्होंने कहा, हां, हमने रणनीति बनायी है. उनकी टीम में कुछ युवा खेल रहे हैं. उन्हें रहाणे और पुजारा की जगह लेनी चाहिए. हम अपनी रणनीति पर अमल करने की कोशिश करेंगे.