UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के चुनावी दंगल जारी है. यहां पांच चरणों में चुनाव हो चुके है. जिसके बाद आज छठे चरण का मतदान हुआ. बस्ती जिले में आने वाले महादेवा विधानसभा सीट पर भी पांचवें चरण में मतदान हुआ. बस्ती जिले में शाम 5 बजे तक 54.24 प्रतिशत मतदान हुआ.
महादेवा (सुरक्षित) विधानसभा सीट उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में आती है. इस सीट से 2017 में भारतीय जनता पार्टी के रवि कुमार सोनकर जीते थे. उन्होंने बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी दूधराम को 25 हजार 884 वोटों से हराया था.
-
2012- राम करन आर्या- सपा
-
2017- रवि कुमार सोनकर- बीजेपी
-
महादेवा सीट से वर्तमान में बीजेपी के रवि कुमार सोनकर विधायक हैं.
-
रवि कुमार सोनकर की उम्र 41 वर्ष है.
-
रवि सोनकर ने दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय से स्नातक किया है.
-
ब्राह्मण- 20 हजार
-
मुस्लिम- 39 हजार
-
क्षत्रिय -18 हजार
-
दलित- 80 हजार
-
यादव- 28 हजार
-
कुर्मी- 59 हजार
-
निषाद- 14 हजार
-
कुल मतदाता: 3,42,918
-
पुरुष: एक लाख 85 हजार
-
महिला : एक लाख 54 हजार
-
बाढ़
-
कटान
-
विकास
-
महंगाई
-
युवाओं को रोजगार