UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के चुनावी दंगल जारी है. पांचवे चरण के बाद आज छठे चरण का मतदान हुआ. देवरिया जिले में आने वाले रामपुर कारखाना विधानसभा सीट पर भी छठे चरण में मतदान हुआ. देवरिया जिले में शाम पांच बजे तक 51.50 प्रतिशत मतदान हुआ. मौजूदा समय में देवरिया जिले की सात विधानसभा सीटों में से 6 पर भारतीय जनता पार्टी, तो एक पर समाजवादी पार्टी का कब्जा है.
रामपुर कारखाना विधानसभा सीट से कमलेश शुक्ला मौजूदा विधायक हैं. 2017 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में रामपुर कारखाना विधानसभा सीट से कमलेश शुक्ला ने जीत हासिल की थी. उन्होंने सपा के फासिहा मंजर को 9,987 मतों से हराया था. इससे पहले 2012 में यहां से सपा प्रत्याशी गजाला लारी ने जीत दर्ज की. इस सीट पर पिछली बार 58.59 प्रतिशत मतदान हुआ था. इस बार के चुनाव में यहां से बीजेपी ने सुरेंद्र चौरसिया, सपा ने गजाला लारी, बसपा ने पुष्पा शाही और कांग्रेस ने शेहला अहरारी को प्रत्याशी बनाया है. यहां कुल 3 लाख 28 हजार 341 मतदाता हैं.