UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के चुनावी दंगल जारी है. यहां पांच चरणों में चुनाव हो चुके है. जिसके बाद आज छठे चरण का मतदान हुआ. अंबेडकरनगर जिले में आने वाले टांडा विधानसभा सीट पर भी पांचवें चरण में मतदान हुआ. अंबेडकरनगर जिले में शाम 5 बजे तक 58.66 प्रतिशत मतदान हुआ.
टांडा विधानसभा सीट उत्तर प्रदेश के अम्बेडकरनगर जिले में आती है. टांडा की पहचान कपड़ा बुनाई से है. यहां काफी संख्या में बुनकर रहते हैं. 2017 के विधानसभा चुनाव में टांडा से बीजेपी प्रत्याशी संजू देवी ने जीत दर्ज की थी. उन्होंने सपा के अजीमुल हक पहलवान को 1,725 वोटों से हराकर पहली बार इस सीट पर कमल खिलाया था. टांडा सीट पर पूर्व कैबिनेट मंत्री लालजी वर्मा का वर्चस्व रहा है. वह इस सीट से चार बार विधायक रहे हैं.
-
1977- अब्दुल हफीज- जनता पार्टी
-
1980- गोपीनाथ वर्मा- जनता पार्टी
-
1985- जय राम वर्मा- कांग्रेस
-
1989- गोपीनाथ वर्मा- जनता दल
-
1991- लालजी वर्मा- जनता दल
-
1993- मसूद अहमद- बसपा
-
1996 से 2007-लालजी वर्मा- बसपा
-
2012- अजीम-उल-हक पहलवान- सपा
-
2017- संजू देवी- बीजेपी
वर्तमान में बीजेपी की संजू देवी टांडा विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. संजू देवी आठवीं पास हैं.
-
मुस्लिम- एक लाख
-
दलित- 70 हजार
-
कुर्मी- 28 हजार
-
यादव – 23 हजार
-
कुल मतदाता : 3,28,474
-
पुरुष : 1,48,110
-
महिला : 1,26,432
-
विकास
-
महंगाई
-
बेरोजगारी