फिल्म निर्माता और प्रोड्यूसर करण जौहर ने हाल ही में अपने नए प्रोडक्शन वेंचर बेधड़क की अनाउंसमेंट कर दी है. फिल्म का निर्देशन शशांक खेतान करेंगे जो इससे पहले धड़क में जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर को डायरेक्ट कर चुके हैं. बेधड़क में शनाया कपूर, लक्ष्य लालवानी और गुरफतेह पीरजादा नजर आने वाले हैं. कुछ देर पहले ही उनका फर्स्ट लुक सामने आया है. शनाया इस फिल्म से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत कर रही हैं. वहीं फैंस लक्ष्य और गुरफतेह के बारे में भी जानना चाहते हैं.
‘बेधड़क’ के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने से पहले, शनाया कपूर ने अपनी चचेरी बहन जान्हवी कपूर की फिल्म गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल में सहायक निर्देशक के रूप में काम कर चुकी हैं. उन्होंने अपने अभिनय की शुरुआत एक विज्ञापन से भी की थी. शनाया बॉलीवुड अभिनेता संजय कपूर और उनकी पत्नी महीप कपूर की बेटी हैं. वह लक्ष्य लालवानी और गुरफतेह पीरजादा के साथ नजर आएंगी.
हालांकि लक्ष्य लालवानी दोस्ताना 2 के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करेंगे और बेधड़क में भी नजर आएंगे. लक्ष्य ने कुछ टेलीविजन शो में भी अभिनय किया है. बता दें कि लक्ष्य ने पोरस में भी मुख्य भूमिका निभाई थी. उन्हें टीवी शो परदेस में है मेरा दिल में भी देखा गया था. इन दो टेलीविजन शो के अलावा, लक्ष्य प्यार तूने क्या किया और अधूरी कहानी हमारी का हिस्सा थे.
लक्ष्य लालवानी की तरह गुरफतेह पीरजादा ने बेधड़क से पहले अपने करियर में अभिनय प्रोजेक्ट्स किये हैं. अभिनेता को कियारा आडवाणी और आकांक्षा रंजन कपूर के साथ गिल्टी में देखा गया था. वह निर्देशक अमित खन्ना की फ्रेंड्स इन लॉ और हम भी अकेले तुम भी अकेले का हिस्सा रह चुके हैं.
Also Read: सलमान खान ने सोनाक्षी सिन्हा संग कर ली गुपचुप शादी? ये है वायरल तसवीर के पीछे का सच
आलिया भट्ट और वरुण धवन, श्रीदेवी और बोनी कपूर की बेटी जाह्नवी जैसे कई स्टार किड्स को लॉन्च करने के लिए करण जौहर पहले ही सुर्खियां बटोर चुके हैं. आलिया फिल्म निर्माता महेश भट्ट और अभिनेत्री सोनी राजदान की बेटी हैं जबकि निर्देशक डेविड धवन वरुण के पिता हैं. भाई-भतीजावाद पर बहस तब शुरू हुई जब कंगना रनौत ने करण जौहर को “भाई-भतीजावाद का ध्वजवाहक” करार दिया, जब उन्होंने 2016 में उनके चैट शो में मौजूदगी दर्ज कराई थी.