13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूक्रेन की सेना ने भारतीय छात्रों को बनाया बंधक, रूस का आरोप- मानवीय ढाल बनाकर किया जा रहा इस्तेमाल

Russia-Ukraine War: यूक्रेन भारतीय छात्रों को रूस के खिलाफ ढाल बनाकर इस्तेमाल कर रहा है. रूस की ओर से यह बात कही गई है. रूसी दूतावास के मुताबिक, यूक्रेन की सेना भारतीय छात्रों को मानव ढाल के रूप में इस्तेमाल कर रही है.

Russia-Ukraine War: यूक्रेन भारतीय छात्रों को रूस के खिलाफ ढाल बनाकर इस्तेमाल कर रहा है. रूस की ओर से यह बात कही गई है. रूसी दूतावास के मुताबिक, यूक्रेन की सेना भारतीय छात्रों को मानव ढाल के रूप में इस्तेमाल कर रही है. दूतावास ने कहा है कि, यूक्रेन की सेना ने भारतीय छात्रो को बंधक बना लिया है, और रूस जाने से रोक रही है.

गौरतलब है कि, बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बात की थी. दोनों नेताओं ने यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों को निकालने के मुद्दों पर चर्चा की. इधर, रूसी रक्षा मंत्रालय की ओर बयान आया है कि, रूसी सेना कीव और खारकीव में फंसे भारतीय छात्रों को निकालने में पूरी मदद कर रही है, लेकिन यूक्रेन ने भारतीय छात्रों को बंधक बना लिया है.

वहीं, रूसी दावे से इतर यूक्रेन की ओर से एक बड़ा बयान आया है. यूक्रेन विदेश मंत्रालय ने ट्वीट कर कहा है कि, भारत, चीन समेत वैसे देश जिनके नागरिक यूक्रेन में फंसे हैं वे रूस से कॉरिडोर की मांग करें. यूक्रेन ने कहा है कि वे सभी रूस से सेफ कॉरिडोर की मांग करें. यह ट्वीट उस समय आया है जब रूस ने यह दावा किया है कि यूक्रेन भारतीय छात्रों को ढाल बनाकर इस्तेमाल कर रहा है.

अमेरिका ने की निंदा: इधर, अमेरिका ने रूस के उस बयान की घोर निंदा की है जिसमें रूस ने आरोप लगाया है कि, यूक्रेन भारतीय छात्रों को ढाल बना रहा है. अमेरिकी विदेश विभाग का कहना है कि, विदेशा खासकर भारतीय नागरिकों को ढाल की तरह इस्तेमाल करने जैसी कोई रिपोर्ट नहीं देखी है. विदेश विभाग ने कहा कि, रूस की ओर से गलत सूचना फैलाई जा रही है. इस दौरान अमेरिका ने यूक्रेन पर रूसी हमले की कड़ी निंदा की है.

एक ओर यूक्रेन की लड़ाई अब जोर पकड़ती जा रही है, तो वहीं रूस के खिलाफ अमेरिका-यूरोप समेत दुनियाभर के कई देश लामबंद होने लगे हैं. बुधवार को संयुक्त राष्ट्र में अधिकतर देशों ने रूसी सेना को यूक्रेन से बाहर निकलने की मांग की. इधर, रूसी सेना ने यूक्रेन के शहरों पर बमबारी तेज कर दी है. रूसी सेना ने प्रमुख रणनीतिक बंदरगाहों को भी घेर लिया है.

Posted by: Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें