UP Vidhan Sabha Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के छठे चरण में 10 जिले की 57 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. इस चरण में देवरिया जिले में भी वोट डाले जा रहे हैं. इससे पहले, बुधवार की रात गौरीबाजार थाना क्षेत्र के करमाजीतपुर गांव में समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. इस दौरान बीजेपी के चार कार्यकर्ता घायल हो गए. एक कार्यकर्ता की हालत गंभीर होने पर उसे इलाज के लिए गोरखपुर ले जाया गया है.
दरअसल, करमाजीतपुर गांव के सगड़ा टोला में बुधवार की रात राम आशीष साहनी के घर पर कीर्तन था. इसमें सपा और बीजेपी कार्यकर्ता भी मौजूद आए हुए थे. इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया. इस मारपीट में बीजेपी के चार कार्यकर्ता घायल हो गए.
Also Read: Deoria Chunav 2022 LIVE: देवरिया की 7 विधानसभा सीटों पर वोटिंग शुरू, जानें मतदान से जुड़ी हर अपडेट
घटना की जानकारी मिलने पर देवरिया सदर विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी शलभमणि त्रिपाठी मौके पर पहुंचे और घायलों को लेकर स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. यहां हालत गंभीर होने पर वह मयंक ओझा को लेकर गोरखपुर रवाना हो गए. घटना की जानकारी मिलने पर जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन और एसपी/डीआईजी डॉ. श्रीपति मिश्र भी मौके पर पहुंचे.
Also Read: Basti Chunav 2022 LIVE: बस्ती की चार विधानसभा सीटों पर वोटिंग शुरू, जानें मतदान से जुड़ी हर अपडेट
सपा प्रत्याशी अजय प्रताप सिंह पिंटू का आरोप है कि बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनके भाई समेत चार समर्थकों के साथ मारपीट की. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि बीजेपी समर्थकों ने गोली चलायी है. दूसरी तरफ, बीजेपी प्रत्याशी का कहना है कि सपा के लोग पैसे बांट रहे थे. जब इसका बीजेपी कार्यकर्ताओं ने विरोध किया तो उन्हें बेरहमी से पीटा गया.
दो पक्षों में मारपीट की सूचना मिली है. पुलिस फोर्स को मौके पर भेजा गया है. अगर जांच में पैसे बांटने की बात सामने आती है तो संबंधित लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
डॉक्टर श्रीपति मिश्रा, एसपी
Posted By: Achyut Kumar