Jharkhand news: राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान के पास एक दुकानदार ने फंसी लगाकर सुसाइड कर लिया. मृतक की पहचान एदलहातू निवासी श्यामदेव के रूप में हुई है. मृतक एलदहातू में किराये के मकान में रहता था. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पेड़ से नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. इधर, मोरहाबादी दुकानदार संघ ने इसे हत्या बताते हुए जांच की मांग की है.
गत 27 जनवरी, 2022 को मोरहाबादी मैदान के पास हुई गोलीबारी की घटना के बाद जिला प्रशासन की ओर से 28 जनवरी से इस क्षेत्र में निषेधाज्ञा लागू किया गया था. इसके कारण मोरहाबादी मैदान क्षेत्र की ठेला-खोमचा की दुकानें नहीं खुल रही थी. इसको लेकर मोरहाबादी दुकानदार संघ कोर्ट की शरण में गये. इसी बीच 2 मार्च, 2022 की शाम मोरहाबादी मैदान के एक पेड़ से एक दुकानदार का शव झूलता हुआ पाया. मृतक का मान्या पैलेस के पास जूस का दुकान था. एक महीने से अधिक समय से दुकान बंद रहने से मृतक काफी परेशान बताया जा रहा था.
पिछले दिनों मोरहाबादी मैदान के पास कल्लू लामा हत्याकांड के बाद मोरहाबादी मैदान में ठेला-खोमचा बंद करने के मामले में 3 मार्च को झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई है. कुल 202 दुकानदारों ने संयुक्त रूप से डीसी, नगर आयुक्त एवं जिला दंडाधिकारी के खिलाफ रिट दाखिल किया है. हाईकोर्ट ने कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि दुकानदारों को हटाना समस्या का समाधान नहीं है. लॉ एंड आर्डर बहाल करना राज्य सरकार का काम है. इसके लिए किसी की रोजी-रोटी नहीं छीनी जा सकती. इस पर नगर निगम ने दुकानदारों के लिए वेंडर मार्केट बनाकर देने की बातें कही थी. इस बात पर हाईकोर्ट ने 3 मार्च तक पूरा प्लान देने को कहा है.
Also Read: Jharkhand news: रांची के मोरहाबादी मैदान में लगा धारा 144, सब्जी बाजार व ठेला लगाने समेत अन्य पर लगी राेक
मोरहाबादी दुकानदार संघ ने बताया कि वर्षों से ठेला-खोमचा गुमटी लगाकर व्यापार कर रहे दुकानदारों को गलत तरीके से हटाया जा रहा है, जबकि तकरीबन सभी दुकानदार रांची नगर निगम के रजिस्टर्ड वेंडर हैं. कई दुकानदार द्वारा नगर निगम को हर महीने टैक्स का भी भुगतान किया जाता है. कई दुकानदारों ने रांची नगर निगम से प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत लोन भी ले रखा है.
गत 28 जनवरी, 2022 से मोरहाबादी मैदान में जिला प्रशासन की ओर से निषेधाज्ञा लागू करने के बाद इस क्षेत्र के करीब 300 दुकानदारों के समक्ष रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गयी है. दुकान खोलने को लेकर यहां के दुकानदार जोरदार आंदोलन छेड़े हुए है.
Posted By: Samir Ranjan.