पटना. इस साल सर्दी की अवधि सबसे लंबी रही. उसी तरह इस बार गर्मी भी खूब सतायेगी. आइएमडी के अनुमान के मुताबिक मार्च के तीसरा सप्ताह तक प्रदेश का औसत अधिकतम तापमान 35-37 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जायेगा. दक्षिण बिहार के पठारी इलाके में पारा उत्तरी-मध्य और पूर्वी बिहार की तुलना में अधिक रहेगा. मार्च के तीसरे सप्ताह में दक्षिणी बिहार में तापमान सामान्य से दो डिग्री ऊपर तक पहुंच जायेगा. वहीं, हिमालय से सटे इलाके में न्यूनतम तापमान सामान्य या इससे अधिक रहेगा. एक मार्च को पटना समेत प्रदेश के 18 जिलों में पारा 28 डिग्री के पार पहुंच गया.
प्रदेश के उत्तरी-पूर्वी हिस्से में अधिकतम तापमान कुछ कम ही रहेगा. उत्तर बिहार में हिमालय की तलहटी में मार्च के अंतिम सप्ताह में पारा 30 से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच पहुंचने के आसार हैं. मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक मार्च जाते-जाते पारा 40 के आस-पास पहुंचने के आसार हैं. वहीं, मार्च के अंतिम सप्ताह में बंगाल की खाड़ी से चलने वाली नमीयुक्त हवा कुछ अधिक बेचैनी महसूस करा सकती है.
-
– आइएमडी ने मंगलवार को मार्च से मई तक के गर्मी और बरसात के संबंध में पूर्वानुमान जारी किया. रिपोर्ट के मुताबिक मार्च से मई तक
-
– हालांकि बिहार के विशेषकर पूर्वी, मध्य इलाकों में अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे रहने की संभावना है.
-
– मार्च में बिहार के अधिकतर हिस्सों में बरसात सामान्य से कम होगी. कुछ भागों में सामान्य से अधिक बारिश भी संभावित है. इस माह में सामान्य बारिश 30.4 मिलीमीटर है.
प्रदेश में मार्च के पहले दिन अधिकतम तापमान अधिकतर जिलों में सामान्य से इससे अधिक है. प्रदेश के 18 जिलों में पारा 28 डिग्री सेल्सियस से अधिक पहुंच गया है. पटना में अधिकतम तापमान 28.6, भागलपुर में 29.4, पूर्णिया में 28.5 ,वाल्मीकि नगर में 28, फॉरबिस गंज में 29.2, मोतिहारी में 29, माधौपुर में 28.7, बक्सर में 29.5, वैशाली में 28.9, सीतामढ़ी पुपरी में 30.2 , वैशाली में 28.9, अररिया में 29.5, बेगूसराय में 28.2, बांका में 28.5, नालंदा हरनौत में 28.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. प्रदेश का अधिकतम औसत तापमान 27-28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.